
नई दिल्ली। पहलगाम के आतंकी हमले का बदला लेने के लिए भारत ने मंगलवार रात डेढ़ बजे पाकिस्तान और पीओके में 9 जगह एयर स्ट्राइक की। भारतीय वायुसेना ने इसका नाम ‘ऑपरेशन सिंदूर’ रखा था। भारतीय वायुसेना के मिराज-2000, राफेल और एसयू-30 लड़ाकू विमानों ने इस ऑपरेशन को अंजाम तक पहुंचाया। पाकिस्तान और पीओके में जिन जगहों पर भारतीय वायुसेना ने हमला किया, वो बहावलपुर, मुरीदके, गुलपुर, भिंबर, चक अमरू, बाग, कोटली, सियालकोट और मुजफ्फराबाद हैं।
भारतीय वायुसेना की एयर स्ट्राइक के बाद पंजाब, हरियाणा और जम्मू-कश्मीर समेत तमाम जगह एयरबेस हाई अलर्ट पर रखे गए हैं। वहीं, भारत की एयर स्ट्राइक पर पाकिस्तान की सेना का बयान भी आया है। पाकिस्तान की सेना ने कहा है कि भारत ने 6 जगह 24 हमले किए हैं। जानकारी के मुताबिक भारतीय वायुसेना ने पाकिस्तान और पीओके में 9 जगह हमले करने में अत्याधुनिक स्कैल्प और हैमर मिसाइल का इस्तेमाल किया। इन हमलों में तमाम आतंकियों के मारे जाने की संभावना है। पहली बार है, जब भारतीय वायुसेना ने इतनी बड़ी तादाद में पाकिस्तान और पीओके में एयर स्ट्राइक की है। इससे पहले 2019 में भारतीय वायुसेना ने पीओके में सिर्फ बालाकोट पर ही एयर स्ट्राइक की थी।
पीएम नरेंद्र मोदी ने कहा था कि पहलगाम में 22 अप्रैल को हुए आतंकी हमले को करने वाले और उनको शह देने वालों को किसी सूरत में बख्शा नहीं जाएगा। पीएम मोदी के इस बयान के बाद ही लग रहा था कि जल्दी ही पाकिस्तान पर भारत की सैनिक कार्रवाई होगी। पहलगाम में लश्कर-ए-तैयबा के मुखौटा संगठन द रेजिस्टेंस फोर्स यानी टीआरएफ के आतंकियों ने 26 हिंदू पर्यटकों की जान ली थी। इनके अलावा एक मुस्लिम घोड़े वाले और एक विदेशी की जान भी आतंकियों ने ली थी। जिसके बाद भारत ने पाकिस्तान के खिलाफ सख्त कदम उठाए थे। पाकिस्तान भी भारत को लगातार युद्ध की धमकी देता रहा है।