newsroompost
  • youtube
  • facebook
  • twitter

Indian Army : भारतीय सेना के पास होंगी अब इलेक्ट्रिक गाड़ियां, कार्बन उत्सर्जन कम करने के लिए बनाया गया ये मास्टर प्लान

Indian Army : अधिकारियों में से एक ने कहा, “सेना की रोजगार क्षमता, रोजगार के दूरस्थ स्थानों और ऑपरेशनल कमिटमेंट्स के विभिन्न फैक्टर्स को लेकर इलेक्ट्रिक वाहनों को शामिल करने के लिए एक निश्चित समय तक रोड मैप पर पहुंचने का विचार किया गया है।”

नई दिल्ली। आपने भारतीय सेना का भारी-भरकम की गाड़ियों में काफिला निकलता हुआ देखा होगा। भारतीय सेना को जो बेहतरीन सुविधाएं मिलती हैं, वैसे सुविधाएं दुनिया के कुछ ही देशों में सेना को दी जाती हैं। अब भारतीय सेना की गाड़ियों को अपडेट करने के बारे में केंद्र सरकार सोच रही है। भारतीय सेना आने वाले समय में इलेक्ट्रिक वाहनों पर निर्भरता को बढ़ाने पर विचार कर रही है। इस मामले के जानकार अधिकारियों ने बुधवार को नाम न प्रकाशित करने की शर्त पर बताया कि कार्बन उत्सर्जन और फॉजिल फ्यूल्स पर निर्भरता को कम करने के लिए, सेना विभिन्न स्थानों पर इलेक्ट्रिक वाहनों जैसे- बसों, मोटर साइकिलों, हल्के वाहनों आदि को शामिल करने की प्लानिंग पर काम कर रही है।

अधिकारियों में से एक ने कहा, “सेना की रोजगार क्षमता, रोजगार के दूरस्थ स्थानों और ऑपरेशनल कमिटमेंट्स के विभिन्न फैक्टर्स को लेकर इलेक्ट्रिक वाहनों को शामिल करने के लिए एक निश्चित समय तक रोड मैप पर पहुंचने का विचार किया गया है।”

सूत्र ने इस बारे में अधिक जानकारी देते हुए कहा कि इलेक्ट्रिक वाहनों से सेना लगभग 25% हल्के वाहनों, 38% बसों और 48% मोटरसाइकिलों और पर्याप्त चार्जिंग इंफ्रास्ट्रक्चर के साथ बदल देगी। यह सेना की जरूरतों और अलग-अलग इलाकों में इलेक्ट्रिक वाहनों की रोजगार क्षमता के हिसाब से किया जा रहा है। इसके लिए सेना इंफ्रास्ट्रक्चर तैयार कर रही है, जिससे इलेक्ट्रिक वाहनों को आगे बढ़ाने में मदद मिल सके। इसके अलावा लेक्ट्रिक वाहन हल्के होते हैं जो आसानी से उबड़-खाबड़ इलाकों में भी चल सकते हैं।

आर्मी की पार्किंग में लगाए गए चार्जिंग पॉइंट्स- सूत्र

एक अन्य अधिकारी ने जानकारी देते हुए कहा कि सेना के कार्यालयों और आवासीय परिसरों की पार्किंग में चार्जिंग पॉइंट इंस्टॉल किए गए हैं। प्रति स्टेशन ईवी की अनुमानित संख्या के आधार पर पर्याप्त क्षमता वाले ट्रांसफॉर्मर लगाए गए हैं। इसके अलावा, सोलर पैनल से चलने वाले चार्जिंग स्टेशन्स भी तैयार किए गए। अधिकारी ने कहा कि सेना कैपिटल रूट से इलेक्ट्रिक वाहन खरीद रही है और बसों की मौजूदा कमी को इलेक्ट्रिक बसों की खरीद से पूरा किया जाएगा। जल्द ही 24 फास्ट चार्जर्स के साथ 60 बसों को खरीदने के लिए टेंडर निकाला जाएगा। गौरतलब है कि यदि सरकार एक लंबे वक्त से इलेक्ट्रिक वाहनों को भारतीय सेना में शामिल करने के बारे में विचार कर रही थी और अब इस पर जल्द ही काम शुरू होने की संभावना है।