
नई दिल्ली। ऑपरेशन सिंदूर के जरिए पहले भारतीय सुरक्षाबलों ने पाकिस्तान में आतंकियों की कमर तोड़ दी है। वहीं अब पाकिस्तानी गोलीबारी का जवाब देते हुए भारतीय सेना ने उसके एयर डिफेंस मिसाइल लॉन्चर्स को भारी क्षति पहुंचाई है। भारतीय सशस्त्र बलों ने आज सुबह पाकिस्तान में कई जगहों पर वायु रक्षा रडार और प्रणालियों को निशाना बनाया। लाहौर में स्थित वायु रक्षा इकाइयों के मुख्यालय-9 में वायु रक्षा प्रणाली को निष्प्रभावी कर दिया गया है। पाकिस्तान के लिए यह एक बड़ा झटका है। पाकिस्तान ने अवंतीपुरा, श्रीनगर, जम्मू, पठानकोट, अमृतसर, कपूरथला, जालंधर, लुधियाना, आदमपुर, भटिंडा, चंडीगढ़, नल, फलौदी, उत्तरलाई और भुज सहित भारत में कई सैन्य ठिकानों पर मिसाइल अटैक की कोशिश की जिसे भारत ने नाकाम कर दिया। इसके बाद भारतीय सेना ने जवाबी कार्रवाई की।
Pakistan’s Air Defence units of HQ-9 air defence missile launchers have suffered heavy damage: Sources pic.twitter.com/fTFvPApA99
— ANI (@ANI) May 8, 2025
आपको बता दें कि इससे पहले जब भारतीय सेना ने ऑपरेशन सिंदूर को अंजाम दिया तो पाकिस्तानी सैन्य प्रतिष्ठानों को निशाना नहीं बनाया गया था। सिर्फ आतंकियों के ठिकानों को ध्वस्त किया गया था। इसके बावजूद भारत की कार्रवाई से झल्लाए पाकिस्तान की सेना ने निर्दोष भारतीयों पर गोलीबारी की जिसके जवाब में भारत ने उसके एयर डिफेंस सिस्टम को ही निष्प्रभावी कर दिया। इससे पहले पाकिस्तान सेना द्वारा जम्मू-कश्मीर के कुपवाड़ा, बारामुल्ला, उरी, पुंछ, मेंढर और राजौरी सेक्टरों में मोर्टार दागने और गोलीबारी की। पाकिस्तानी सेना की गोलीबारी में जम्मू कश्मीर में तीन महिलाओं और पांच बच्चों सहित सोलह निर्दोष लोगों की जान चली गई है। इसके बाद भारत को पाकिस्तान की ओर से मोर्टार और आर्टिलरी की गोलीबारी को रोकने के लिए जवाबी कार्रवाई करनी पड़ी।
Happy Diwali 2.0#OperationSindoor
Pakistan’s HQ-9 Air Defence missile launchers have reportedly sustained heavy damage — a serious blow to their already “mysteriously missing” air superiority.Guess even Chinese tech couldn’t defend against consequences. pic.twitter.com/0Yz48wjWdg
— Shashank Yagnik (@YagnikShashank) May 8, 2025
ऑपरेशन सिंदूर के बाद जब भारत की ओर से प्रेस कांफ्रेंस की गई थी तो उसमें विंग कमांडर व्योमिका सिंह ने यह स्पष्ट कहा था कि भारत किसी भी दुस्साहस से निपटने के लिए पूरी तरह तैयार है और भारत पर हुए किसी भी हमले का उचित जवाब दिया जाएगा। वहीं कर्नल सोफिया कुरैशी ने सेना द्वारा ध्वस्त किए गए आतंकियों के ठिकानों के बारे में जानकारी देते हुए विस्तार से जानकारी दी थी कि कैसे भारतीय सेना ने पाकिस्तान में 100 किमी घुसकर सर्जिकल स्ट्राइक की।