newsroompost
  • youtube
  • facebook
  • twitter

Pakistan Government: भारत की डिजिटल सर्जिकल स्ट्राइक!, बंद हुआ पाकिस्तान सरकार का ट्विटर हैंडल, सोशल मीडिया पर छा गई शाह-मोदी की जोड़ी

Pakistan Government: सोशल मीडिया पर पाकिस्तान सरकार का सोशल मीडिया @GovtofPakistan नाम से हैं जिसे फिलहाल बंद कर दिया गया है लेकिन बता दें कि पाकिस्तान सरकार का ट्विटर अकाउंट पहली बार बंद नहीं हुआ है। इससे पहले सात सितंबर को भी ट्विटर अकाउंट को बंद किया गया था।

नई दिल्ली। भारत में पाकिस्तान सरकार का ट्विटर अकाउंट बंद कर दिया गया है। भारत के यूजर्स के लिए ये अकाउंट ब्लॉक कर दिया गया है। कहा जा रहा है कि अकाउंट को लेकर बहुत सारी शिकायतें मिल रही थी जिसके बाद ट्विटर की तरफ से अकाउंट बंद कर लिया गया। खबर ये भी हैं कि भारत सरकार की कानूनी मांग के बाद ही ट्विटर इंडिया ने ये कदम उठाया है। हालांकि इस कदम के बाद सोशल मीडिया यूजर्स भारत सरकार की तारीफ कर रहे हैं जबकि कुछ यूजर्स पाकिस्तान के मजे ले रहे हैं। सोशल मीडिया पर तो पाकिस्तान को लेकर मीम्स भी बनने लगे हैं।

सोशल मीडिया पर मोदी-शाह की जोड़ी

सोशल मीडिया पर पाकिस्तान सरकार का सोशल मीडिया @GovtofPakistan नाम से हैं जिसे फिलहाल बंद कर दिया गया है लेकिन बता दें कि पाकिस्तान सरकार का ट्विटर अकाउंट पहली बार बंद नहीं हुआ है। इससे पहले सात सितंबर को भी ट्विटर अकाउंट को बंद किया गया था। जिसके बाद पाकिस्तान की तरफ से नाराजगी भी जताई गई थी। पाकिस्तान के कई तरह के अकाउंट को भारत में बंद किया जा चुका है। अब इस मुद्दे को लेकर सोशल मीडिया पर फनी मीम्स और कमेंट्स की बाढ़ आ गई है। भारतीय यूजर्स इस एक्शन पर भारत सरकार की तारीफ कर रहे हैं।


फनी कमेंट्स से भरा सोशल मीडिया

एक यूजर ने कमेंट कर लिखा- सब कुछ शांतिपूर्वक तरीके से होगा।एक अन्य यूजर ने लिखा- अब बस अखंड भारत को वेरीफाई करा दे ट्विटर। एक अन्य यूजर ने लिखा- डिजिटल सर्जिकल स्ट्राइक! भारत में पाकिस्तान प्रेमी शायद उदास महसूस कर रहे होंगे। गौरतलब है कि ट्विटर को अगर किसी संस्थान या देश से कानूनी अनुरोध मिलता है तो वो अकाउंट्स की जांच करता है और अकाउंट और अकाउंट के कंटेंट को ब्लॉक कर देता है। जैसा कि आज पाकिस्तान सरकार के ट्विटर अकाउंट के साथ हुआ है। अब उस अकाउंट पर डाला गया कोई भी कंटेंट भारत में नहीं दिखाई देगा। हालांकि वो दूसरे देशों में दिखाई देगा।