नई दिल्ली। महाराष्ट्र के सतारा (Satara Clash News) जिले से इस वक्त एक बड़ी खबर सामने आ रही है। यहां दो समुदायों के बीच झड़प देखने को मिली है। घटना में 1 शख्स की मौत की जानकारी मिली रही है। पथराव और आगजनी की घटना के बाद माहौल बिगड़ता देख इलाके में इंटरनेट सेवा को बंद कर दिया गया है। साथ ही पुलिस व्यवस्था भी कड़ी कर दी गई है ताकी माहौल शांत बना रहे।
सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे 2 पोस्ट
सोशल मीडिया पर बीते दिन रविवार को दो पोस्ट काफी वायरल हो रहे थे। इन पोस्ट में महापुरुषों के खिलाफ आपत्तिजनक बातें चीजें कहीं गई थी। जैसे ही इस पोस्ट की जानकारी लोगों को लगी तो लोग जमा होने लगे। धीरे-धीरे विवाद काफी बढ़ गया और देखते ही देखते पथराव और आगजनी होने लगी। मौके पर मौजूद भीड़ ने जमकर बवाल काटने के साथ ही चीजों को आग के हवाले कर दिया। इलाके में मचे इस घमासान की जानकारी मिलते ही पुलिस बल भी मौके पर पहुंचे और कुछ लोगों को अपने कब्जे में लिया।
पुलिसकर्मी भी घायल
बताया जा रहा है कि दो समुदायों के बीच हुई इस हिंसक झड़प की चपेट में पुलिसकर्मी भी आ गए और घायल हुए हैं। फिलहाल इस मामले में पुलिस ने जिस विवादित पोस्ट पर बवाल हो रहा था उसे हटा दिया है। अब विवादित पोस्ट शेयर करने वालों और हिंसा में शामिल लोगों के खिलाफ मामला दर्ज कर पुलिस जांच कर रही है। कोई अप्रिय घटना इलाके में न घटे इसके लिए सतारा में अस्थाई कर्फ्यू भी लगाया हुआ है। ऐसे में अब लोग एक साथ कहीं जमा नहीं हो पाएंगे।
पुलिस ने की है ये अपील
इधर इस मामले में सतारा जिला प्रशासन की तरफ से लोगों से खास अपील की गई है। सतारा जिला कलेक्टर जितेंद्र डूडी और पुलिस अधीक्षक समीर शेख की तरफ लोगों से ये अपील की गई है कि वो किसी भी तरह की अफवाहों पर भरोसा न करें। सोशल मीडिया पर शेयर की जा रही विवादित पोस्ट को शेयर करने से बचें जिससे सांप्रदायिक कलह पैदा हो।