
नई दिल्ली। आज से उत्तर प्रदेश के लखनऊ में यूपी ग्लोबल इनवेस्टर्स समिट (UP Global Investors Summit 2023) का शुभारंभ होने जा रहा है। इसे आम भाषा में बिजनेस का महाकुंभ भी कह सकते हैं। इस बिजनेस महाकुंभ में 40 से ज्यादा देश भाग लेने वाले हैं, जो उत्तर प्रदेश में निवेश करने कर सकते हैं।यूपी के विकास के लिए सीएम योगी आदित्यनाथ और पीएम मोदी हर संभव प्रयास कर रहे हैं। तो चलिए जानते हैं कि यूपी ग्लोबल इनवेस्टर्स समिट क्या है और ये यूपी को कैसे फायदा पहुंचा सकता है।
अनुमानित 30 लाख करोड़ का हो सकता है निवेश
यूपी ग्लोबल इनवेस्टर्स समिट का आयोजन आज से यानी 10 फरवरी से लखनऊ में होगा। समिट में शामिल होने के लिए पीएम मोदी आज 10 बजे लखनऊ पहुंच जाएंगे और समिट का अनावरण करेंगे। इस समिट को इन्वेस्ट यूपी 2.0 के नाम से भी जाना जाएगा। इन्वेस्ट यूपी 2.0 में सीएम योगी भी शामिल होंगे, जो खुद पीएम मोदी का स्वागत करने पहुंचेंगे। खास बात ये है कि इस बिजनेस महाकुंभ के जरिए यूपी की विकास की गति को तेज करने पर जोर दिया जाएगा। बताया जा रहा है कि इस समिट की सहायता से ही प्रदेश में 30 लाख करोड़ का निवेश हो सकता है।
40 देशों से लगभग 400 डेलीगेट्स होंगे शामिल
इन्वेस्ट यूपी 2.0 में देश के साथ-साथ विदेशी डेलीगेट्स भी आएंगे। बताया जा रहा है कि 40 देशों से लगभग 400 डेलीगेट्स यूपी समिट में शामिल हो सकते हैं। जिसने अनुमानित 7.12 लाख करोड़ रुपये का निवेश आएगा।
I look forward to being in Lucknow tomorrow, 10th February to take part in the UP Global Investors Summit 2023. UP’s development strides have drawn several investors to the state. This has created opportunities for the youth of the State. @InvestInUp https://t.co/wm4zb4zWwJ
— Narendra Modi (@narendramodi) February 9, 2023
बात अगर हमारे देश के निवेशकों की करें तो बिड़ला समूह के कुमार मंगलम बिड़ला, मुकेश अंबानी,महिंद्रा ग्रुप के आनंद महिंद्रा और टाटा संस के के चंद्रशेखरन शामिल होंगे। वहीं अदाणी समूह के गौतम अदाणी समिट में शामिल नहीं होंगे। बता दें कि ये समिट लखनऊ में तीन दिन तक चलेगा। जिसमें सरकार से जुड़े लोग प्रदेश के लिए निर्धारित लक्ष्यों पर भी बात करेंगे।