नई दिल्ली। पश्चिम बंगाल के न्यू जलपाईगुड़ी में कंचनजंगा एक्सप्रेस और मालगाड़ी के बीच हुई टक्कर के सही कारण का पता लगाने के लिए रेलवे की ओर से इस मामले की अब जांच शुरू कर दी गई है। इस हादसे में 9 लोगों की मौत हो गई है जबकि 50 लोग घायल हुए हैं।
#WATCH | Kanchenjunga Express train accident | Chief Commissioner of Railway Safety North East Frontier Railway, Janak Kumar Garg says, “Investigation is going to be started, an inquiry will start in the afternoon… It is an automatic signal territory and if the signals weren’t… pic.twitter.com/oh1r591T8r
— ANI (@ANI) June 18, 2024
नॉर्थ ईस्ट फ्रंटियर रेलवे के मुख्य सुरक्षा आयुक्त, जनक कुमार गर्ग ने बताया कि इस हादसे के कारणों का पता लगाने के लिए जांच शुरू की जा रही है। सभी संबंधित लोगों से पूछताछ की जाएगी। गर्ग ने बताया कि यह एक ऑटोमैटिक सिग्नल क्षेत्र है और यदि सिग्नल काम नहीं कर रहे थे, तो ड्राइवर को नियमों का पालन करना चाहिए। क्या गलतियाँ हुई हैं, इस दुर्घटना के पीछे क्या कारण हैं यह जांच के बाद सामने आएगा। इस संबंध में उपलब्ध कराए गए सभी रिकॉर्ड सील कर दिए गए हैं।
The General Railways Police (GRP), have decided to start an independent investigation in the Kanchanjunga Express-goods train collision in West Bengal’s Darjeeling district on Monday, based on a complaint filed by a passenger of said train.
It is learnt that the said passenger… pic.twitter.com/cBeLURD1Oe
— IANS (@ians_india) June 18, 2024
दूसरी तरफ, ट्रेन के एक यात्री ने भी इस संबंध में शिकायत दर्ज कराई है जिसको लेकर जनरल रेलवे पुलिस (जीआरपी) ने भी इस मामले में एक स्वतंत्र जांच करने का फैसला किया है। उक्त यात्री ने सोमवार रात न्यू जलपाईगुड़ी के जीआरपी थाने में शिकायत दर्ज करायी थी। यात्री ने शिकायत में अज्ञात अपराधी के खिलाफ लापरवाही के कारण रेलवे संपत्ति को नुकसान पहुंचाने का आरोप लगाया है।
West Bengal: Nearly 24 hours after the Kanchanjunga Express train accident, restoration efforts are ongoing. Crews are working to clear wreckage and repair tracks to resume normal rail services safely pic.twitter.com/HGaKuXi34t
— IANS (@ians_india) June 18, 2024
वहीं, हादसे के बाद अब दुर्घटनास्थल पर रेलवे ट्रैक की मरम्मत का काम पूरा हो गया है। ट्रैक से मलबा भी हटा लिया गया है। जिसके बाद रंगपानी में अप और डाउन दोनों लाइनों पर ट्रेन सेवाएं बहाल कर दी गईं। कटिहार के मंडल रेल प्रबंधक एस. कुमार ने कहा कि डाउन लाइन में ट्रेन सेवाएं सोमवार रात को ही बहाल कर दी गई थीं और अप लाइन में डीजल लोकोमोटिव से चलने वाली ट्रेन सेवाएं आज फिर से शुरू कर दी गईं। जो ट्रेनें रद्द की गई हैं उनको भी जल्द ही चलाया जाएगा।