newsroompost
  • youtube
  • facebook
  • twitter

Seema Haider: पाकिस्तान से नोएडा आई सीमा हैदर के मामले की पाक, दुबई और नेपाल में जांच, यूपी एटीएस ने खुलासे के लिए संभाली कमान

Seema Haider: यूपी एटीएस सीमा हैदर और उसके परिवार जनों की प्रोफाइल भी खंगालने में लगी है। जांच के लिए नेपाल और दुबई में भी टीमें  काम कर रही हैं। यूपी पुलिस की एक टीम नेपाल में मौजूद है, जहां सीमा हैदर को भी साथ ले जाया गया है। पुलिस ये भी पता लगाने की कोशिश कर रही है कि सीमा ने अपनी और सचिन की 7 महीने की व्हाट्सएप चैट को डिलीट क्यों किया

नई दिल्ली। हिंदुस्तान की कथित बहू के तौर पर सोशल मीडिया और नेशनल मुद्दा बन चुकी सीमा हैदर को लेकर रोजाना नए-नए खुलासे हो रहे हैं। पाकिस्तान के यूट्यूबर और सीमा के पति गुलाम अली हैदर ही सीमा पर कई गंभीर आरोप लगा चुके हैं। पाकिस्तान के यूट्यूबर ने हाल ही में दावा किया था कि सीमा साइकोपैथ हैं और पहले भी उनके कई मर्दों के साथ ताल्लुक रह चुके हैं। अब मामले पर जांच एजेंसियां भी सक्रिय हो चुकी हैं और अब यूपी एटीएस ने सीमा हैदर की कुंडली खंगाली शुरू कर दी है।

seema2

कैसे भारत की सीमा में दाखिल हुई सीमा

यूपी एटीएस ने सीमा हैदर के खिलाफ जांच-पड़ताल शुरू कर दी है। पहले यूपी एटीएस ये पता लगाने की कोशिश करेगी कि सीमा भारत की सीमा में दाखिल कैसे हुईं। सीमा कैसे पहले पाकिस्तान से दुबई और फिर नेपाल और आखिर में भारत के नोएडा तक कैसे पहुंची। सीमा के पास से कई अलग-अलग नंबर और पासपोर्ट भी मिले हैं और पाकिस्तान से भारत आने के दौरान उन्होंने अलग-अलग नंबरों का भी इस्तेमाल किया है। उन नंबरों की जांच भी यूपी एटीएस ने शुरू कर दी है।

seema

पाकिस्तानी परिजनों की प्रोफाइल खंगालने का काम करेगी यूपी एटीएस

यूपी एटीएस सीमा हैदर और उसके परिवार जनों की प्रोफाइल भी खंगालने में लगी है। जांच के लिए नेपाल और दुबई में भी टीमें  काम कर रही हैं। यूपी पुलिस की एक टीम नेपाल में मौजूद है, जहां सीमा हैदर को भी साथ ले जाया गया है। पुलिस ये भी पता लगाने की कोशिश कर रही है कि सीमा ने अपनी और सचिन की 7 महीने की व्हाट्सएप चैट को डिलीट क्यों किया और जिस नंबर का इस्तेमाल वो पाकिस्तान में कर रही थीं, उसको क्यों नष्ट किया। सीमा का नेपाल के जरिए भारत में आसानी से प्रवेश करना सुरक्षा में सेंध लगाने जैसा है। जब एक महिला आसानी से भारत की सीमा में दाखिल हो सकती है, तो आतंकवादियों या स्पॉय के लिए भारत में दाखिल होना आम बात होगी।