newsroompost
  • youtube
  • facebook
  • twitter

Ram Mandir Pran Pratishtha: राम मंदिर प्राण प्रतिष्ठा कार्यक्रम को लेकर मचे सियासी बवाल के बीच सचिन तेंदुलकर को भेजा गया निमंत्रण

Ram Mandir Pran Pratishtha: बेशक कांग्रेस राम मंदिर को न्योते को ठुकरा चुकी है, लेकिन केंद्र की मोदी सराकर ने गणमान्यों को आमंत्रण देने के सिलसिले पर विराम नहीं सगाया है। वहीं, अब खबर है कि केंद्र सरकार की ओर से भारतीय क्रिकेट टीम के पूर्व खिलाड़ी सचिन तेंदुलकर को राम मंदिर उद्घाटन कार्यक्रम में शामिल होने के बाबत न्योता भेजा जा चुका है, जिसे वो सहर्ष स्वीकार कर चुके हैं।

नई दिल्ली। आगामी 22 जनवरी को अयोध्या में राम मंदिर का उद्घाटन होना है, जिसमें शामिल होने के बाबत केंद्र सरकार की ओर से अनेकों गणमान्यों को न्योता भेजा जा चुका है, जिसे कुछ लोग सहर्ष स्वीकार कर चुके हैं, तो वहीं कुछ लोग ठुकरा भी चुके है। बीते दिनों कांग्रेस ने भी राम मंदिर कार्यक्रम में शामिल होने के बाबत भेजे के न्योते को ठुकरा दिया था। वहीं, बीजेपी ने कांग्रेस के इस कदम के वजह के बारे में बताते हुए कहा कि कांग्रेस वर्तमान में यह बर्दाश्त नहीं कर पा रही है कि आखिर देश में राम मंदिर का निर्माण कैसे हो गया।

आखिर कैसे नरेंद्र मोदी के कार्यकाल में यह काम होने जा रहा है, वो भी ऐसी स्थिति में जब कुछ माह बाद लोकसभा का चुनाव होना है। उधर, लाल कृष्ण आडवाणी ने भी राष्ट्रधर्म नामक पत्रिका को इंटरव्यू दिया था, जिसमें उन्होंने दो टूक कहा कि मैं तो महज राम मंदिर आंदोलन का संदेशवाहक और सारथी था, लेकिन ऐतिहासिक काम तो प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के हाथों होने जा रहा है, जिसकी चहुंओर प्रशंसा हो रही है।

वहीं, बेशक कांग्रेस राम मंदिर को न्योते को ठुकरा चुकी है, लेकिन केंद्र की मोदी सराकर ने गणमान्यों को आमंत्रण देने के सिलसिले पर विराम नहीं लगाया है। वहीं, अब खबर है कि केंद्र सरकार की ओर से भारतीय क्रिकेट टीम के पूर्व खिलाड़ी सचिन तेंदुलकर को राम मंदिर उद्घाटन कार्यक्रम में शामिल होने के बाबत न्योता भेजा जा चुका है, जिसे वो सहर्ष स्वीकार कर चुके हैं। वहीं, अब उस पल की तस्वीर भी सामने आई है, जिसमें सचिन तेंदुलकर को मंदिर ट्रस्ट की ओर से न्योता भेजा गया है। आप इस तस्वीर में देख सकते हैं कि सचिन तेंदुलकर आमंत्रण को स्वीकार करने के बाद खुश नजर आ रहे हैं।

बता दें कि राम मंदिर प्राण प्रतिष्ठा कार्यक्रम में शामिल होने के बाबत सभी क्षेत्रों के दिग्गजों को न्योता भेजा जा चुका है। उधर, कांग्रेस ने कल बयान जारी कर कहा कि बीजेपी ने इस मंदिर उद्घाटन कार्यक्रम को राजनीतिक कार्यक्रम में तब्दील करके रख दिया है, जिसे ध्यान में रखते हुए हम सभी ने इससे दूरी बनाने का फैसला किया है।