newsroompost
  • youtube
  • facebook
  • twitter

Iran Vs Israel : ईरान के कब्जे वाले इजरायली जहाज में सवार भारत की महिला क्रू मेंबर की हुई वतन वापसी, विदेश मंत्री जयशंकर बोले, विदेश में भी चलती है मोदी की गारंटी

Iran Vs Israel : विदेश मंत्रालय ने कहा है कि हम लगातार ईरान के संपर्क में हैं और जल्द ही क्रू मेंबर्स के अन्य 16 लोगों भी सुरक्षित उनके घर पहुंचाया जाएगा। इस मालवाहक जहाज में चालक दल के 25 लोग सवार थे जिनमें 17 भारतीय नागरिक शामिल हैं। जिनमें से एक महिला की आज घर वापसी हो गई।

नई दिल्ली। ईरान ने बीते दिनों जिस इजरायली जहाज पर कब्जा कर लिया उसके क्रू मेंबर में शामिल 17 भारतीयों में से एक महिला की आज सकुशल भारत वापसी हो गई है। केरल के त्रिशूर की रहने वाली इस महिला का नाम ऐन टेस्सा जोसफ है। भारत के विदेश मंत्री एस. जयशंकर ने कहा, विदेश में भी चलती है मोदी की गारंटी। वहीं विदेश मंत्रालय का कहना है कि शिप में सवार अन्य 16 भारतीय नागरिकों की भी जल्द ही सकुशल वापसी हो जाएगी।

भारतीय विदेश मंत्रालय के अधिकारी द्वारा एयरपोर्ट पर टेस्सा जोसफ का स्वागत करते हुए विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता रणधीर जायसवाल ने फोटो सोशल मीडिया पर शेयर किया है। वहीं इस फोटो को टैग करते हुए भारत के विदेश मंत्री एस. जयशंकर ने अपने सोशल मीडिया अकाउंट पर लिखा खुशी है कि एन टेस्सा जोसेफ अपने घर पहुंच गई हैं। मोदी की गारंटी देश हो या विदेश हमेशा काम करती है। गौरतलब है कि 15 अप्रैल को इजरायल के एक मालवाहक जहाज पर ईरानी सेना ने कब्जा कर लिया था। इजरायल के इस मालवाहक जहाज ‘एमएससी एरीज’ पर चालक दल के कुल 25 लोग सवार थे जिनमें 17 भारतीय नागरिक हैं। इन्हीं में से एक महिला की आज घर वापसी हो गई और विदेश मंत्रालय दूसरे नागरिकों की वापसी के लिए ईरान से लगातार बातचीत कर रहा है।

इससे पहले 14 अप्रैल को भारत की ओर से अपने नागरिकों को इजरायल और ईरान की यात्रा न करने की एडवाइजरी जारी की गई थी। भारत ने इजरायल और ईरान में रह रहे अपने नागरिकों को भारतीय दूतावास से संपर्क करने और अपना पंजीकरण कराने को बोला था। बता दें कि बीती एक अप्रैल को इजरायल ने सीरिया में ईरानी एम्बेसी के पास एयरस्ट्राइक की थी। इजरायल द्वारा की गई इस एयरस्ट्राइक में ईरान के दो आर्मी कमांडर्स समेत 13 लोगों की जान गई थी। इसके बाद गुस्साए ईरान ने इजरायल को बदला लेने की धमकी दी थी। ईरान ने कहा था कि इस हमले का हम मुंहतोड़ जवाब देंगे। इसी के बाद से दोनों देशों के बीच जंग जैसे हालात हैं।