नई दिल्ली। ईरान ने बीते दिनों जिस इजरायली जहाज पर कब्जा कर लिया उसके क्रू मेंबर में शामिल 17 भारतीयों में से एक महिला की आज सकुशल भारत वापसी हो गई है। केरल के त्रिशूर की रहने वाली इस महिला का नाम ऐन टेस्सा जोसफ है। भारत के विदेश मंत्री एस. जयशंकर ने कहा, विदेश में भी चलती है मोदी की गारंटी। वहीं विदेश मंत्रालय का कहना है कि शिप में सवार अन्य 16 भारतीय नागरिकों की भी जल्द ही सकुशल वापसी हो जाएगी।
Great work, @India_in_Iran . Glad that Ms. Ann Tessa Joseph has reached home. #ModiKiGuarantee always delivers, at home or abroad. https://t.co/VxYMppcPZr
— Dr. S. Jaishankar (Modi Ka Parivar) (@DrSJaishankar) April 18, 2024
भारतीय विदेश मंत्रालय के अधिकारी द्वारा एयरपोर्ट पर टेस्सा जोसफ का स्वागत करते हुए विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता रणधीर जायसवाल ने फोटो सोशल मीडिया पर शेयर किया है। वहीं इस फोटो को टैग करते हुए भारत के विदेश मंत्री एस. जयशंकर ने अपने सोशल मीडिया अकाउंट पर लिखा खुशी है कि एन टेस्सा जोसेफ अपने घर पहुंच गई हैं। मोदी की गारंटी देश हो या विदेश हमेशा काम करती है। गौरतलब है कि 15 अप्रैल को इजरायल के एक मालवाहक जहाज पर ईरानी सेना ने कब्जा कर लिया था। इजरायल के इस मालवाहक जहाज ‘एमएससी एरीज’ पर चालक दल के कुल 25 लोग सवार थे जिनमें 17 भारतीय नागरिक हैं। इन्हीं में से एक महिला की आज घर वापसी हो गई और विदेश मंत्रालय दूसरे नागरिकों की वापसी के लिए ईरान से लगातार बातचीत कर रहा है।
इससे पहले 14 अप्रैल को भारत की ओर से अपने नागरिकों को इजरायल और ईरान की यात्रा न करने की एडवाइजरी जारी की गई थी। भारत ने इजरायल और ईरान में रह रहे अपने नागरिकों को भारतीय दूतावास से संपर्क करने और अपना पंजीकरण कराने को बोला था। बता दें कि बीती एक अप्रैल को इजरायल ने सीरिया में ईरानी एम्बेसी के पास एयरस्ट्राइक की थी। इजरायल द्वारा की गई इस एयरस्ट्राइक में ईरान के दो आर्मी कमांडर्स समेत 13 लोगों की जान गई थी। इसके बाद गुस्साए ईरान ने इजरायल को बदला लेने की धमकी दी थी। ईरान ने कहा था कि इस हमले का हम मुंहतोड़ जवाब देंगे। इसी के बाद से दोनों देशों के बीच जंग जैसे हालात हैं।