newsroompost
  • youtube
  • facebook
  • twitter

Hemant Soren: क्या विधायकों को शिफ्ट करवा रहे हैं सीएम हेमंत सोरेन, रांची स्थित आवास पर पहुंची 2 मिनी बसें, जानिए आगे क्या होगा?

Jharkhand Politics : चंपई सोरेन झारखंड मुक्ति मोर्चा के विधायक हैं. वह 2005 से सरायकेला निर्वाचन क्षेत्र से विधायक हैं। चंपई वर्तमान में झारखंड के परिवहन मंत्री हैं। परिवहन के अलावा, उनके पास अनुसूचित जनजाति, अनुसूचित जाति और पिछड़ा वर्ग कल्याण विभाग भी है। संवैधानिक संकट के मद्देनजर उन्हें प्लान बी की कमान सौंपने की चर्चाएं तेज हो गई हैं।

नई दिल्ली। झारखंड के मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) की जांच के दायरे में हैं। इस बीच खबर है कि हेमंत सरकार अपने विधायकों को कहीं और शिफ्ट कर रही है क्योंकि सीएम आवास पर दो टूरिस्ट बसें आ गई हैं। बताया जा रहा है कि इन बसों का इस्तेमाल विधायकों को दूसरी जगह ले जाने के लिए किया जा सकता है। दोनों टूरिस्ट बसों को पिछले गेट से सीएम आवास में बुलाया गया है। यह भी कहा गया है कि जो विधायक कपड़े लेकर नहीं आए, उन्हें उनके पीए द्वारा सीएम आवास के लिए कपड़े मुहैया कराये जा रहे हैं। जमीन घोटाले से जुड़े मनी लॉन्ड्रिंग मामले में प्रवर्तन निदेशालय जांच कर रहा है और जांच एजेंसी की एक टीम सीएम सोरेन से दूसरी बार पूछताछ कर रही है। इससे पहले 20 जनवरी को भी ईडी उनसे पूछताछ कर चुकी है. उधर, ईडी की पूछताछ के बीच रांची में जेएमएम समर्थकों ने प्रदर्शन किया है।

hemant soren 1

झारखंड के मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने प्रवर्तन निदेशालय के अधिकारियों के खिलाफ एफआईआर दर्ज कराई है, जिसमें कहा गया है कि एफआईआर में गलत जानकारी दी गई है. सोरेन की पहचान बरहेट के बजाय साहेबगंज विधानसभा क्षेत्र के विधायक के रूप में की गई है। राजभवन के बाहर भी सुरक्षा बल तैनात किए गए हैं. यहां बड़ी संख्या में जवान तैनात हैं और कहा जा रहा है कि झारखंड मुक्ति मोर्चा (JMM) के कई विधायक राजभवन जा सकते हैं। रांची में सीएम आवास के बाहर चहल-पहल बढ़ गयी है। सीएम आवास पर डीआइजी, आइजी, डीसी, एसएसपी समेत कई अधिकारी पहुंचे हैं।  जानकारी के मुताबिक विधायकों और मंत्रियों को टूरिस्ट बसों में बिठाकर राजभवन ले जाया जा सकता है. कहा जा रहा है कि झारखंड की सत्ता मंत्री चंपई सोरेन को सौंपी जा सकती है। चंपई सोरेन बेहद गरीब माने जाते हैं और वह फिलहाल राज्य के परिवहन मंत्री हैं।

कौन हैं चंपई सोरेन?

चंपई सोरेन झारखंड मुक्ति मोर्चा के विधायक हैं. वह 2005 से सरायकेला निर्वाचन क्षेत्र से विधायक हैं। चंपई वर्तमान में झारखंड के परिवहन मंत्री हैं। परिवहन के अलावा, उनके पास अनुसूचित जनजाति, अनुसूचित जाति और पिछड़ा वर्ग कल्याण विभाग भी है। संवैधानिक संकट के मद्देनजर उन्हें प्लान बी की कमान सौंपने की चर्चाएं तेज हो गई हैं।


ईडी अधिकारियों के खिलाफ एफआईआर दर्ज

जमीन घोटाला मामले में ईडी के अधिकारी झारखंड के मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन से पूछताछ कर रहे हैं. इस पूछताछ के दौरान हेमंत सोरेन ने ईडी अधिकारियों के खिलाफ एसटी-एससी थाने में शिकायत दर्ज करायी है। हेमंत सोरेन ने ईडी के अधिकारियों पर दिल्ली से लेकर रांची तक परेशान करने का आरोप लगाया है।