newsroompost
  • youtube
  • facebook
  • twitter

BJP VS AAP On Arvind Kejriwal: अरविंद केजरीवाल की इंसुलिन पर गर्माई सियासत, आम आदमी पार्टी का आरोप- हत्या की है साजिश; बीजेपी बोली- अगर कोई खुद दवा नहीं लेता…

BJP VS AAP On Arvind Kejriwal: दरअसल, बीते दिनों ईडी ने कोर्ट में बताया था कि अरविंद केजरीवाल तिहाड़ जेल में मिठाई, फल और पूड़ी-सब्जी खा रहे हैं। ईडी का कहना था कि अरविंद केजरीवाल चाहते हैं कि उनका शुगर लेवेल बढ़ जाए और मेडिकल ग्राउंड पर जमानत मिल जाए।

नई दिल्ली। दिल्ली के सीएम अरविंद केजरीवाल गिरफ्तार होकर जेल जाने से पहले इंसुलिन लेते थे या नहीं, इसे लेकर राजनीति गर्मा गई है। बीजेपी और आम आदमी पार्टी के बीच इस मसले पर जुबानी जंग छिड़ी है। बीजेपी की नेता शायना एनसी ने अरविंद केजरीवाल और उनकी आम आदमी पार्टी को लपेटा है। वहीं, आम आदमी पार्टी के नेता और केजरीवाल सरकार में मंत्री सौरभ भारद्वाज का आरोप है कि जेल में अरविंद केजरीवाल की हत्या की साजिश रची जा रही है।

बीजेपी नेता शायना एनसी ने कहा कि आम आदमी पार्टी और अरविंद केजरीवाल विक्टिम कार्ड खेलना बंद कर दें। बीजेपी नेता ने कहा कि जेल प्रशासन ने क्या कहा है, ये हम जानते हैं। शायना एनसी ने कहा कि अगर कोई व्यक्ति खुद ही दवा नहीं लेता, तो उसे अपनी सुरक्षा खुद देखनी चाहिए।

वहीं, केजरीवाल सरकार में मंत्री सौरभ भारद्वाज ने इससे पहले प्रेस कॉन्फ्रेंस कर आरोप लगाया कि तिहाड़ जेल की रिपोर्ट झूठ का पुलिंदा है। सौरभ भारद्वाज ने अरविंद केजरीवाल की जान को खतरा होने के बारे में जो तर्क दिया, उसे आप सुनिए। अपने इस बयान के साथ सौरभ भारद्वाज ने अरविंद केजरीवाल की पत्नी सुनीता केजरीवाल के बारे में भी जो कहा, वो सुनिए।

दरअसल, बीते दिनों ईडी ने कोर्ट में बताया था कि अरविंद केजरीवाल तिहाड़ जेल में मिठाई, फल और पूड़ी-सब्जी खा रहे हैं। ईडी का कहना था कि अरविंद केजरीवाल चाहते हैं कि उनका शुगर लेवेल बढ़ जाए और मेडिकल ग्राउंड पर जमानत मिल जाए। इसके बाद आम आदमी पार्टी ने आरोप लगाया था कि अरविंद केजरीवाल को जेल में इंसुलिन नहीं दिया जा रहा है। जबकि, जेल के डॉक्टरों ने लिखकर दिया कि अरविंद केजरीवाल तो काफी पहले से ही इंसुलिन ले नहीं रहे। अब इसी मसले पर बीजेपी और आम आदमी पार्टी में ठन गई है और बयानबाजी की जंग जमकर जारी है।