newsroompost
  • youtube
  • facebook
  • twitter

Punjab: पंजाब में आतंकी साजिश विफल, CM आवास के पास मिला जिंदा बम, मचा हड़कंप

Punjab: चंडीगढ़ के डिसेस्टर मैनेजमेंट के नोडल अधिकारी संजीव कोहली ने मामले की जानकारी देते हुए कहा, हमें सूचना प्राप्त हुई कि कोई संदिग्ध वस्तु मिली है। जिसके बाद हमने मौके पर आकर जांच की तो पाया की जिंदा बम है। इसके साथ अपने पास सिक्योर कर लिया है। अभी ये इन्वेस्टिगेटिंग का मामला है। कि आखिर बम यहां तक पहुंचा कैसे।

नई दिल्ली। पंजाब से इस वक्त बड़ी खबर सामने आ रही है। पंजाब में आतंकी साजिश को पुलिस ने विफल कर दिया है। दरअसल मुख्यमंत्री भगवंत मान के आवास के पास एक बम शैल मिला है। ये बम शैल सीएम मान के हेलीपैड के पास से मिला है। जहां ये बम शैल बरामद हुआ है वो सीएम आवास से कुछ ही दूरी पर है। वहीं बम शैल मिलने के बाद इलाके में हड़कंप मच गया। मौके पर बम निरोधक दस्ता मौजूद है। वहीं चंडीगढ़ व मोहाली पुलिस ने पूरे इलाके को सील कर लिया है। साथ ही जांच पड़ताल में जुट गई है। गनीमत की बात ये है कि बम की सूचना पहले ही मिल गई और कोई बड़ा हादसा होने से टल गया।

वहीं चंडीगढ़ के डिसेस्टर मैनेजमेंट के नोडल अधिकारी संजीव कोहली ने मामले की जानकारी देते हुए कहा, हमें सूचना प्राप्त हुई कि कोई संदिग्ध वस्तु मिली है। जिसके बाद हमने मौके पर आकर जांच की तो पाया की जिंदा बम है। इसके साथ अपने पास सिक्योर कर लिया है। अभी ये इन्वेस्टिगेटिंग का मामला है। कि आखिर बम यहां तक पहुंचा कैसे।

गौरतलब है कि पंजाब में लगातार कुछ महीनों में आतंकी गतिविधयों में बढ़ोतरी देखने को मिल रही है। आज ही पंजाब के गुरदासपुर सेक्टर में बीएसएफ ने सीमा पर एक पाकिस्तानी ड्रोन और एक पैकेट हेरोइन भी बरामद की है। इससे पहले बीते महीने तरनतारन में पुलिस स्टेशन पर रॉकेट प्रोपेल्ड ग्रेनेड से हमला किया गया था।