Delhi: टेरर फंडिंग मामले में पुलिस ने हवाला ऑपरेटर मोहम्मद यासीन को धर दबोचा
Hawala Agent Arrested: दिल्ली पुलिस ने बताया कि सुरक्षा एजेंसियो की मदद से जानकारी मिली थी कि आतंकी मोहम्मद यासीन दिल्ली के मीना बाजार में हवाला ऑपरेटर के तौर पर काम कर रहा है और वो आतंकियों के फंड जुटाने का भी काम करता है। इसी इनपुट के आधार पर पुलिस ने एक टीम का गठन किया और उसे तुर्कमान गेट से धर दबोचा लिया।
नई दिल्ली। राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली से इस वक्त एक बड़ी खबर सामने आ रही है। दिल्ली पुलिस की स्पेशल सेल ने शुक्रवार को जम्मू-कश्मीर पुलिस के साथ मिलकर एक ज्वाइंट ऑपरेशन में दिल्ली के तुर्कमान गेट से एक हवाला एजेंट को धर दबोचा है। गिरफ्तार किए गए एजेंट का नाम मोहम्मद यासीन बताया जा रहा है। दिल्ली पुलिस ने यासीन के पास से 7 लाख रुपये भी बरामद किए है। इसके साथ ये भी जानकारी मिली है कि यासीन लश्कर-ए-तैयबा और अल बद्र जैसे आतंकी संगठनों को हवाला के जरिये पैसे मुहैया करवाता था। बता दें कि राष्ट्रीय जांच एजेंसी (NIA) ने दिल्ली के बाटला हाउस में छापेमारी के दौरान ISIS के सदस्य मोहसिन अहमद को गिरफ्तार किया था।
J-K Hawala operator involved in funding of LeT, Al-Badr arrested
Read @ANI Story | https://t.co/ErZUrpVdtP#Hawala #JammuAndKashmir #Terrorism pic.twitter.com/YTQtpVy8MA
— ANI Digital (@ani_digital) August 19, 2022
दिल्ली पुलिस ने बताया कि सुरक्षा एजेंसियो की मदद से जानकारी मिली थी कि आतंकी मोहम्मद यासीन दिल्ली के मीना बाजार में हवाला ऑपरेटर के तौर पर काम कर रहा है और वो आतंकियों के फंड जुटाने का भी काम करता है। इसी इनपुट के आधार पर पुलिस ने एक टीम का गठन किया और उसे तुर्कमान गेट से धर दबोचा लिया।
During probe, he disclosed that the hawala money is being sent to India at Surat & Mumbai through South Africa. He was the Delhi link in this hawala chain and from Delhi, this amount was further transferred to J&K through different couriers: Delhi Police
— ANI (@ANI) August 19, 2022
पूछताछ के दौरान पता चला है कि वो गारमेंट व्यापारी के तौर पर मीना बाजार में अपना काम करता है। लेकिन असल में विदेशों से0 आ रहे है पैसों को जम्मू-कश्मीर में भेजने का काम कर रहा था। वो इन पैसों को टेरर फंडिंग के लिए इस्तेमाल करता था। बताया जा रहा है कि इस हवाला ऑपरेटर ने हाल ही में घाटी के एक आतंकी को 10 लाख रुपए ट्रांसफर भी किए थे। जो बाद में आतंकी गतिविधियों के लिए प्रयोग किए गए। इसके साथ ही पूछताछ में यासीन ने बताया कि पैसा साउथ अफ्रीका से इंडिया के सूरत और मुबंई आता था और फिर वो पैसा दिल्ली और उसके आसपास के इलाकों में जाता था और अंत में घाटी में आतंकियो के पास भेजा जाता था।