
नई दिल्ली। संसद के विशेष सत्र का आगाज सोमवार को गया है। विशेष 18 सितंबर से 22 सितंबर तक पांच दिनों तक चलेगा। एक तरफ जहां प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने पहले दिन लोकसभा में संबोधन दिया। उन्होंने पुरानी संसद की कुछ महत्वपूर्ण घटनाओं का जिक्र किया। वहीं राज्यसभा में सभापति जगदीप धनखड़ और कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे के बीच नोकझोंक देखने को मिली। राज्यसभा चैयरमेन ने विपक्ष के नेता खरगे की जमकर खिंचाई कर दी। कांग्रेस अध्यक्ष खरगे ने मणिपुर हिंसा का जिक्र करते हुए कहा कि पीएम इस पर बयान दे। इतनी कोशिश की। इस पर राज्यसभा के सभापति खरगे को जवाब देते हुए कहते है कि कोशिश तो मैंने भी की थी। हर हालत में इस पर आधी रात तक चर्चा हो। इसके बाद खरगे अपनी बात कहते हैं, तो सदन में मौजूद अन्य नेता राज्यसभा सभापति से खरगे का जिक्र कर कहते हैं कि इन्हें बोलने दीजिए। जिस पर खरगे चिढ़ जाते हैं और कहते हैं कि आखिर आप लोग क्यों इन्हें (राज्यसभा के सभापति) इरिटेट कर रहे हैं। जिस पर सदन में मौजूद अन्य ठहाके मारकर हंसने लगते हैं।
इसके बाद खरगे सभापति के बातों का जवाब देते हुए कहते हैं कि आपने तो कोशिश की , लेकिन वो लोग आपके बातों को भी नहीं मानते हैं। यह मुश्किल है। आप हमको बोलते हैं। इसके बाद हम आपको देखते हैं, तो जब हम आपकी तरफ देखते हैं, तो आप उनकी तरफ से देखते हैं, जिस पर सभापति जगदीन धनखड़ कहते हैं कि मैं मजबूर नहीं हूं, मजबूत हूं। जगदीप धनखड़ आगे कहते हैं कि अगर मेरी बात को मानते तो लोकसभा में पहले चर्चा होती। लोकसभा में प्रधानमंत्री और गृह मंत्री ने बयान दिया और मैंने पूरी कोशिश की कि इस सदन में व्यापक चर्चा हो। लेकिन आपने होने नहीं दी सर।
“मैं मजबूर नहीं, मजबूत हूं खड़गे जी, आपने सदन में चर्चा नहीं होने दी”
◆ राज्यसभा अध्यक्ष जगदीप धनखड़ ने जब सदन में मल्लिकार्जुन खड़गे से कहा, सदन में लगे ठहाके @VPIndia | @kharge | #ParliamentSpecialSession pic.twitter.com/OrecDwRvUG
— News24 (@news24tvchannel) September 18, 2023
इस दौरान मल्लिकार्जुन खरगे ने जवाहर लाल नेहरू का नाम लेकर सरकार पर जमकर हमला बोला। राज्यसभा में विपक्ष के नेता खरगे ने एक कविता के जरिए पीएम मोदी पर हमला बोला।
बदलना है तो अब हालात बदलो
ऐसे नाम बदलने से क्या होता है?देना है तो युवाओं को रोजगार दो
सबको बेरोजगार करके क्या होता है?दिल को थोड़ा बड़ा करके देखो
लोगों को मारने से क्या होता है?कुछ कर नहीं सकते तो कुर्सी छोड़ दो
बात-बात पर डराने से क्या होता है?अपनी हुक्मरानी पर तुम्हें… pic.twitter.com/VT0rPCKWAp
— Mallikarjun Kharge (@kharge) September 18, 2023