newsroompost
  • youtube
  • facebook
  • twitter

jammu-kashmir: श्रीनगर-जम्मू हाइवे पर BSF के काफिले पर आतंकी हमला, मुठभेड़ शुरू

Jammu-kashmir: आतंकियों ने बीएसएफ के काफिले को निशाना बनाते हुए उनपर हमला कर दिया। जिसके बाद सुरक्षाबलों और आतंकियों के बीच मुठभेड़ शुरू हो गई है। तीन आतंकियों के वहां फंसे होने की जानकारी मिल रही है।

नई दिल्ली। जम्मू-कश्मीर में एक बार फिर आतंकियों की नापाक हरकत सामने आई है। यहां गुरुवार को आतंकियों ने बीएसएफ के काफिले को निशाना बनाते हुए उनपर हमला कर दिया। जिसके बाद सुरक्षाबलों और आतंकियों के बीच मुठभेड़ शुरू हो गई है। तीन आतंकियों के वहां फंसे होने की जानकारी मिल रही है। मिली जानकारी के मुताबिक, दक्षिण कश्मीर के कुलगाम जिले में मालपोरा काजीगुंड के पास श्रीनगर-जम्मू हाइवे पर बीएसएफ के काफिले पर ये हमला हुआ। हालांकि अब तक इस हमले में किसी के हताहत होने की कोई खबर नहीं है।

Jammu Kashmir Indian Army

इस हमले के बाद सुरक्षाबलों ने आतंकियों को घेर लिया। जिसके बाद दोनों ओर से मुठभेड़ शुरू हो गई। कश्मीर के आईजीपी विजय कुमार ने इस घटना की पुष्टि करते हुए कहा कि कुलगाम में BSF के काफिले पर आतंकियों द्वारा हमला किया गया है। घटना में किसी के हटाहत होने की जानकारी नहीं है फिलहाल दोनों तरफ से गोलीबारी जारी है।

दो दिन पहले भी हुआ था हमला

दो दिन पहले 10 अगस्त को भी आतंकियों ने CRPF की पार्टी को निशाना बनाया था। इस हमले में CRPF के एक जवान के घायल होने की खबर सामने आई थी। आतंकियों द्वारा CRPF पर ये हमला दक्षिण कश्मीर के शोपियां जिले के क्रालचेक इलाके में हुआ था।