नई दिल्ली। क्रिकेट की दुनिया में हर छोटी-बड़ी गतिविधियों को लेकर जानने की आतुरता लोगों के जेहन में हमेशा ही अपने चरम पर रहती है। हर कोई यह जानने के लिए बेताब रहता है कि आखिर किस खिलाड़ी ने अपने नाम कौन-सा कीर्तिमान स्थापित किया है। किस खिलाड़ी ने कितने रन बनाएं। किसने कितने विकेट झटके हैं। किस मैच में किस खिलाड़ी को बाहर का रास्ता दिखा दिया गया है, तो किस खिलाड़ी को शामिल किया गया है और इस तरह न जाने क्रिकेट की दुनिया से जुड़े कितने ही मसले को लेकर लोगों में जानने की उत्तेजना बनी रहती है। अगर आप भी ऐसे लोगों में से एक हैं, तो आपको बता दें कि आप बिल्कुल ही सही ठिकाने पर आएं हैं, क्योंकि इस रिपोर्ट में हम आपको क्रिकेट जगत से जुड़ी एक ऐसी खबर के बारे में बताने जा रहे हैं, जिसे जानकर सभी खेल प्रेमी और क्रिकेटर खुशी से फूले नहीं समाएंगे।
तो आपको बता दें कि बीसीसीआई सचिव जय शाह ने ट्वीट कर बड़ी जानकारी साझा की है, जिसमें उन्होंने कहा कि, ‘मुझे पूर्व क्रिकेटरों (पुरुषों और महिलाओं) और मैच अधिकारियों की मासिक पेंशन में वृद्धि की घोषणा करते हुए खुशी हो रही है। लगभग 900 कर्मचारी इस लाभ का लाभ उठाएंगे और लगभग 75% कर्मचारी 100% वृद्धि के लाभार्थी होंगे। तो इस तरह से आप देख सकते हैं कि कैसे जय शाह ने ने सभी क्रिकेट खिलाड़ियों को बड़ा तोहफा दिया है।
I’m pleased to announce an increase in the monthly pension of former cricketers (men & women) and match officials. Around 900 personnel will avail of this benefit and close to 75% of personnel will be beneficiaries of a 100% raise.
— Jay Shah (@JayShah) June 13, 2022
बहरहाल, बतौर बीसीसीआई सचिव जय शाह की हमेशा ही यह कोशिश रहती है कि हर उस कोशिश को अंजाम तक पहुंचाया जाए, जो कि खिलाड़ियों के लिए हितकारी साबित हो सकें। बहरहाल, जय शाह के उपरोक्त कदम के संदर्भ में आपका क्या कुछ कहना है। आप हमें कमेंट कर बताना बिल्कुल भी मत भूलिएगा। तब तक के लिए देश-दुनिया की तमाम छोटी-बड़ी खबरों से रूबरू होने के लिए आप पढ़ते रहिए। न्यूज रूम पोस्ट .कॉम