newsroompost
  • youtube
  • facebook
  • twitter

Delhi Jewellery Shop Robbery: शिकंजे में ‘ज्वैल थीफ’, छत्तीसगढ़ से पुलिस ने 3 चोरों को धर दबोचा

Delhi Jewellery Shop Robbery: बता दें कि 26 सितंबर को दिल्ली के भोगल के उमराव ज्वेलर्स शोरूम को निशाना बनाया था। चोरों ने फिल्मी स्टाइल से ज्वेलरी शोरूम से 25 करोड़ रुपये लेकर फरार हो गए थे। चोरों ने शोरूम की छत को तोड़कर अंदर दाखिल हुए थे।

नई दिल्ली। राजधानी दिल्ली के भोगल स्थित एक ज्वेलरी शोरूम में हुई 25 करोड़ की चोरी के मामले में बड़ी कार्रवाई हुई है। पुलिस ने बड़ी कामयाबी हासिल करते हुए मामले में 3 बदमाशों को धर दबोचा है। पुलिस ने चोरी मामले में एक आरोपी को गिरफ्तार किया है। जिसका नाम लोकेश बताया जा रहा है, जबकि एक आरोपी शिवा को हिरासत में लिया है। पुलिस के मुताबिक लोकेश और शिवा के खिलाफ छत्तीसगढ़ और आंध्र प्रदेश में चोरी के कई मामले दर्ज है। फिलहाल पुलिस दोनों से पूछताछ कर रही है। बताया जा रहा है कि चोरी किए गए ज्यादातर ज्वेलरी पुलिस ने बरामद कर ली है। इसके अलावा पुलिस की टीम सामान रिकवरी के लिए कई जगह छापेमारी भी कर रही है। पुलिस ने दुर्ग में एक आरोपी के पास से 12.50 लाख रुपये कैश के साथ-साथ 18 किलो से अधिक सोना और हीरे जब्त किया हैं।

दिल्ली के उमराव ज्वेलर्स शोरूम में चोरों ने किया था हाथ साफ

बता दें कि 26 सितंबर को दिल्ली के भोगल के उमराव ज्वेलर्स शोरूम को निशाना बनाया था। चोरों ने फिल्मी स्टाइल से ज्वेलरी शोरूम से 25 करोड़ रुपये लेकर फरार हो गए थे। चोरों ने शोरूम की छत को तोड़कर अंदर दाखिल हुए थे। उमराव ज्वेलर्स शोरूम ने बताया था कि रविवार को दुकान बंद करके गए थे, सोमवार को शोरूम बंद था लेकिन मंगलवार को जब वो दुकान खोलने पहुंचे तो उनके होश उड़ गए। उन्होंने बताया कि चोरों ने स्ट्रांग रूम की दीवार को तोड़कर शोरूम से 25 करोड़ रुपये लूट लिए। इस चोरी की वारदात के बाद पुलिस की नींद उड़ गई थी। राजधानी में चोरी की इस वारदात को अब तक की सबसे बड़ी घटना बताया जा रहा है।

भोगल ज्वेलरी दुकान में चोरी मामले में बिलासपुर के एसपी संतोष सिंह ने कहा, ”दुर्ग में रात को रेड की कार्रवाई की गई जिसमें लोकेश नामक चोर को पकड़ा गया। उसके खिलाफ 7-8 चोरी के मामले बिलासपुर के अलग-अलग थानों में दर्ज थे। कल उसके एक साथी को पकड़ा गया जिसके पास से 23 लाख का सामान, ज्वेलेरी और कैश मिला था लेकिन वह भाग गया था। बाद में उसके घर से 12.5 लाख कैश मिला। दिल्ली में एक बड़ी चोरी हुई थी, उस चोरी का भी लगभग 18.5 किलो सोना और डायमंड ज्वेलरी मिला है… दिल्ली पुलिस की टीम भी पहुंची हुई थी। हमने मिलकर कार्रवाई की है.. आने वाले समय में इस पर और कई खुलासे हो सकते है।  इनका अंतर्राज्यीय गिरोह हो सकता है।”