
नई दिल्ली। मध्य प्रदेश (Madhya Pradesh) के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान (CM Shivraj Singh Chauhan) की छवि सरल और साधारण सीएम के रूप में जानी जाती है। उनकी गुस्सा बहुत ही कम बार देखने को मिलता है। लेकिन सोशल मीडिया पर सीएम शिवराज सिंह का एक वीडियो वायरल हो रहा है। जिसमें वो काफी सख्त तेवर में नजर आ रहे हैं। दरअसल बीते दिनों झाबुआ के पुलिस अधीक्षक अरविंद तिवारी का ऑडियो वायरल हुआ था। जिसमें झाबुआ के एसपी तिवारी पॉलिटेक्निक के छात्रों से गालीगलौज करते हुए सुनाई दिए थे। अब इसी मामले में सीएम शिवराज का गुस्सा देखने को मिला है और इतना ही नहीं उन्होंने मीटिंग के बीच नाराजगी जताते हुए गालीबाज एसपी द्वारा पर बड़ा एक्शन भी लिया है।
वायरल वीडियो में सीएम शिवराज सिंह चौहान राज्य के मुख्य सचिव और डीजीपी को आदेश दे रहे हैं। मुख्यमंत्री शिवराज सिंह कहते हैं कि झाबुआ एसपी को आप तत्काल हटाइए, क्योंकि जिस भाषा में वह बात कर रहे हैं वह अशोभनीय है। बच्चों के साथ इस भाषा में कौन बात कर सकता है अभी इसी क्षण उनको तुरंत हटा दीजिए। सोशल मीडिया पर सीएम शिवराज सिंह का वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है।
#WATCH मध्य प्रदेश: भोपाल में आज हुई बैठक में मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने CS और DGP को झाबुआ के SP को तत्काल प्रभाव से हटाने के निर्देश दिए।
(वीडियो सोर्स: CMO) pic.twitter.com/FNgLsrh4aR
— ANI_HindiNews (@AHindinews) September 19, 2022
जानकारी के लिए बता दें कि पॉलिटेक्निक कॉलेज के स्टूडेंट में आपस में बवाल हो गया था, जिसके बाद छात्रों का एक पक्ष ने झाबुआ के एसपी अरविंद तिवारी के पास पहुंचा लेकिन उन्होंने छात्रों का हॉस्टल वापस लौटा दिया। इसके बाद छात्रों ने एसपी को फोन घुमाया और अपनी जान को खतरा बताते हुए सुरक्षा मांगी। मगर पुलिस अधीक्षक छात्रों पर भड़के गए और उनके साथ गाली गलौज करने लगे। वहीं जब मामला भोपाल पहुंचा। जिसके बाद 24 घंटे के अंदर मुख्यमंत्री शिवराज ने एसपी तुरंत हटाने के निर्देश दिए है।