newsroompost
  • youtube
  • facebook
  • twitter

Video: झाबुआ के SP को बच्चों के साथ अभद्र व्यवहार करने पर CM शिवराज का फूटा गुस्सा, मीटिंग में बोले-तुरंत हटाओ..

Jhabua SP Removed By CM Order: वायरल वीडियो में सीएम शिवराज सिंह चौहान राज्य के मुख्य सचिव और डीजीपी को आदेश दे रहे हैं। मुख्यमंत्री शिवराज सिंह कहते हैं कि झाबुआ एसपी को आप तत्काल हटाइए, क्योंकि जिस भाषा में वह बात कर रहे हैं वह अशोभनीय है। बच्चों के साथ इस भाषा में कौन बात कर सकता है अभी इसी क्षण उनको तुरंत हटा दीजिए। सोशल मीडिया पर सीएम शिवराज सिंह का वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है।

नई दिल्ली। मध्य प्रदेश (Madhya Pradesh) के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान (CM Shivraj Singh Chauhan) की छवि सरल और साधारण सीएम के रूप में जानी जाती है। उनकी गुस्सा बहुत ही कम बार देखने को मिलता है। लेकिन सोशल मीडिया पर सीएम शिवराज सिंह का एक वीडियो वायरल हो रहा है। जिसमें वो काफी सख्त तेवर में नजर आ रहे हैं। दरअसल बीते दिनों झाबुआ के पुलिस अधीक्षक अरविंद तिवारी का ऑडियो वायरल हुआ था। जिसमें झाबुआ के एसपी तिवारी पॉलिटेक्निक के छात्रों से गालीगलौज करते हुए सुनाई दिए थे। अब इसी मामले में सीएम शिवराज का गुस्सा देखने को मिला है और इतना ही नहीं उन्होंने मीटिंग के बीच नाराजगी जताते हुए गालीबाज एसपी द्वारा पर बड़ा एक्शन भी लिया है।

वायरल वीडियो में सीएम शिवराज सिंह चौहान राज्य के मुख्य सचिव और डीजीपी को आदेश दे रहे हैं। मुख्यमंत्री शिवराज सिंह कहते हैं कि झाबुआ एसपी को आप तत्काल हटाइए, क्योंकि जिस भाषा में वह बात कर रहे हैं वह अशोभनीय है। बच्चों के साथ इस भाषा में कौन बात कर सकता है अभी इसी क्षण उनको तुरंत हटा दीजिए। सोशल मीडिया पर सीएम शिवराज सिंह का वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है।

जानकारी के लिए बता दें कि पॉलिटेक्निक कॉलेज के स्टूडेंट में आपस में बवाल हो गया था, जिसके बाद छात्रों का एक पक्ष ने झाबुआ के एसपी अरविंद तिवारी के पास पहुंचा लेकिन उन्होंने छात्रों का हॉस्टल वापस लौटा दिया। इसके बाद छात्रों ने एसपी को फोन घुमाया और अपनी जान को खतरा बताते हुए सुरक्षा मांगी। मगर पुलिस अधीक्षक छात्रों पर भड़के गए और उनके साथ गाली गलौज करने लगे। वहीं जब मामला भोपाल पहुंचा। जिसके बाद 24 घंटे के अंदर मुख्यमंत्री शिवराज ने एसपी तुरंत हटाने के निर्देश दिए है।