
रामगढ़। झारखंड के सीएम हेमंत सोरेन ने अजब-गजब बयान दिया है। हेमंत सोरेन ने जनता से कहा है कि वे बैंकों में पैसा रखने की जगह जमीन में दफना कर रखें। झारखंड में रामगढ़ विधानसभा सीट के उपचुनाव होने हैं। यहां से हेमंत सोरेन की पार्टी जेएमएम के प्रत्याशी बजरंग महतो हैं। बजरंग महतो के पक्ष में हेमंत सोरेन शुक्रवार को जनसभा करने गए थे। इसी जनसभा में उन्होंने जनता से बैंकों में पैसा न रखने की बात कही। हेमंत सोरेन ने बीजेपी पर निशाना साधते हुए बयान दिया। उन्होंने कहा कि आजाद भारत का सबसे बड़ा घोटाला मोदी सरकार में हुआ है।
हेमंत सोरेन ने आगे कहा कि देश की अर्थव्यवस्था चरमरा गई है। सोरेन ने कहा कि पता नहीं कौन सा बैंक कब डूब जाए। बैंक वालों के भी हाथ-पैर फूल गए हैं। उन्होंने कहा कि हमारे बुजुर्ग अपना पैसा जमीन में गाड़कर रखते थे। उन्होंने जनता से कहा कि बुजुर्गों के बताए इस रास्ते पर चलकर अपना धन भी बैंकों की जगह जमीन में गाड़कर रखें। झारखंड के सीएम हेमंत सोरेन का ये वीडियो आप देखिए। जिसमें वो जनता को बैंकों में अपना धन न रखने के लिए कह रहे हैं।
अर्थव्यवस्था चरमरा गई है, पता नहीं कौन सा बैंक कब डूब जाय. बैंक वालों का हाथ-पाँव कांप रहा है.
“अपना पैसा जमीन में गाड़ दो लेकिन बैंक में मत रखो, पता नहीं कौन सा बैंक डूब जाए.” श्री हेमंत सोरेन, मुख्यमंत्री, झारखंड https://t.co/pMzHg5FIp3 pic.twitter.com/1j9PJ5I2bp
— Pramod Gupta JMM (@PramodG96346806) February 24, 2023
हेमंत सोरेन ऐसे पहले नेता हैं, जिन्होंने आम जनता को बैंकों में धन न रखने के लिए कहा है। अर्थव्यवस्था के मुद्दे पर विपक्ष के नेता आमतौर पर पीएम नरेंद्र मोदी को घेरते हैं, लेकिन ऐसी बात किसी और नेता ने अब तक नहीं कही है। हकीकत वैसे ये है कि पीएम मोदी ने गरीब लोगों के लिए बैंकों के दरवाजे ‘जनधन योजना’ से खोले। बैंकों में 46 करोड़ जनधन खाते खुले हुए हैं। इनमें से 56 फीसदी महिलाओं के हैं। वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने बीते दिनों बताया था कि जनधन खातों में 173954 करोड़ रुपए भी लोगों ने जमा किए हैं। हकीकत ये भी है कि मोदी सरकार के पिछले 8 साल के दौर में अब तक कोई सरकारी बैंक डूबा भी नहीं है।