नई दिल्ली। भूमि घोटाले मामले में झारखंड के पूर्व मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन को गिरफ्तार कर लिया गया है। इससे पहले हेमंत सोरेन ने राजभवन पहुंचकर राज्यपाल के सामने इस्तीफा पेश किया। जिसको तत्काल प्रभाव से राज्यपाल ने स्वीकार कर लिया और आखिरकार तमाम घंटे की पूछताछ के बाद हेमंत सोरेन को ईडी गिरफ्तार कर लिया है। बीते दिनों दिल्ली स्थित उनके आवास पर ईडी ने 36 लाख रूपए कैश और दो बीएमडब्लू कार भी बरामद की थी। वहीं, 40 घंटे तक ओझल रहने के बाद हेमंत सोरेन राजधानी रांची पहुंचे, जहां उन्होंने विधायकों की बैठक बुलाई। बैठक में उनकी पत्नी कल्पना सोरेन भी शामिल हुई थीं, जिसके बाद यह चर्चा तेज हो गई कि अगर हेमंत की गिरफ्तारी होती है, तो ऐसी स्थिति में उनकी पत्नी को सत्ता की बागडोर सौंपी जा सकती है। हालांकि, सोरेन परिवार अभी कल्पना को सत्ता की बागडोर सौंपे जाने को लेकर एकमत नहीं है। उधर, झारखंड मुक्ति मोर्चा के महासचिव ने इस संदर्भ में बयान जारी कर कहा कि यह बैठक प्रदेश के राजनीतिक संकट को ध्यान में रखते हुए आहूत की गई है।
उधर, जब मीडिया ने हेमंत सोरेन से उनके गायब को लेकर सवाल किए, तो उन्होंने किसी भी सवाल का जवाब नहीं दिया, लेकिन जब बाद में मीडियाकर्मियों ने उन पर दबाव बनाया, तो उन्होंने खीज में आकर दो टूक कह दिया कि मैं कहां था? मैं तो आपके दिल में था। हूं और हमेशा ही रहूंगा। बता दें कि हेमंत के गायब होने को लेकर राज्यपाल ने प्रदेश के डीजीपी और मुख्य सचिव को तलब किया और उनसे इस बारे में जानने का प्रयास किया कि आखिर किन कारणों से सीएम हेमंत सोरेन गायब हैं, लेकिन कोई भी स्पष्ट जवाब नहीं दे सका। उधर, बीजेपी हेमंत के गायब होने पर लगातार निशाना साध रही थी। बीजेपी ने तो बाकायदा हेमंत को गुमशुदा घोषित कर दिया था। इसके अलावा उनके बारे में उचित जानकारी देने वाले शख्स को उचित इनाम तक देने की घोषणा कर दी थी। जिस पर जेएमएम ने निशाना भी साधा। उधर, कांग्रेस ने अभी तक इस पूरे मालमे पर किसी भी प्रकार का बयान नहीं दिया है।
हेमंत सोरेन किए गए गिरफ्तार
#Breaking | हेमंत सोरेन को गिरफ्तार किया गया
– इस्तीफे के बाद ईडी ने किया गिरफ्तार
– भूमि घोटाले से जुड़े मनी लॉन्ड्रिंग केस में गिरफ्तारी@akhileshanandd | @upadhyayabhiihttps://t.co/smwhXUROiK#Jharkhand #HemantSoren #ED #HemantSorenArrested pic.twitter.com/euCQcOd3AQ
— ABP News (@ABPNews) January 31, 2024
सीएम हेमंत सोरेन ने सौंपा राज्यपाल को इस्तीफ़ा, किया गया स्वीकार
#WATCH झारखंड के मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन राजभवन पहुंचे।
ED कथित भूमि घोटाले से जुड़े मनी लॉन्ड्रिंग मामले में सीएम सोरेन से पूछताछ कर रही थी। pic.twitter.com/MCvYAhXD2Z
— ANI_HindiNews (@AHindinews) January 31, 2024
किसी भी वक्त हो सकती है हेमंत सोरेन की गिरफ्तारी
बताया जा रहा है कि किसी भी वक्त झारखंड के सीएम हेमंत सोरेन की गिरफ्तारी भूमि घोटाला मामेल में की जा सकती है। वहीं, गिरफ्तारी की संभावना को ध्यान में रखते हुए प्रदेशभर में सुरक्षा के पुख्ता के इंतजाम किए गए हैं। सीएम आवास के 100 मीटर के दायरे में धारा 144 लागू कर दी गई है।
सोरेन परिवार का झारखंड की राजनीति में दबदबा
ध्यान दें, झारखंड की राजनीति में हमेशा से ही सोरेन परिवार का दबदबा रहा है। परिवार के मुखिया शिबू सोरेन है। उनकी पत्नी रूपी सोरेन हैं । वहीं तीन बेटों में सबसे बड़े दुर्गा सोरेन का देहांत हो चुका है। इसके अलावा उनकी पत्नी सीता सोरेन जामा से विधायक हैं। वहीं, दूसरे नंबर के बेटे हेमंत सोरेन बरहेट सीट से विधायक हैं। तीसरे नंबर के भाई बसंत सोरेन दुमका सीट से विधायक हैं। उनकी पत्नी हेमलता सोरेन हैं। शिबू सोरेन की बेटी अंजलि सोरेन हैं। हेमंत के दो बेटे निखिल और अंश हैं।
कल्पना सोरेन और चंपई के समर्थन में विधायकों ने किए हस्ताक्षर
वहीं, सीएम हेमंत सोरेन से ईडी की पूछताछ के बीच सीएम हेमंत ने दो सादे कागजों पर विधायकों से हस्ताक्षर करवाए हैं, जिसमें से एक कागज पर कल्पना सोरेन के नाम पर हस्ताक्षर करवाए गए हैं, तो वहीं दूसरे कागज पर पार्टी के वरिष्ठ नेता नेता चंपई सोरेन के नाम पर हस्ताक्षर करवाए गए हैं। बता दें कि चंपई आदिवासी समाज से आते हैं और वो शिबू सोरेन के करीबी भी हैं। चंपई राजनीति में आने से पहले कितान थे और वो खेतीबाड़ी का काम करते थे। ध्यान दें, अगर ईडी पूछताछ के बाद हेमंत सोरेन को गिरफ्तार करती है, तो ऐसी स्थिति में किसी एक के नाम पर सहमति बनाकर राज्यपाल को चिट्ठी सौंपकर सरकार बनाने की सिफारिश कर सकती है। ध्यान दें, चंपई के पास परिवहन मंत्रालय है।
लागू की गई धारा 144
किसी भी अप्रिय स्थिति से निपटने के लिए ईडी और सीएम आवास के बाहर बड़ी संख्या में सीआरपीएफ जवानों की तैनाती की गई है। इसके अलावा धारा 144 भी लागू कर दी गई है। सीएम दफ्तर के 100 मीटर के दायरे पर सीआरपीसी की धारा 144 लागू कर दी गई है। वहीं, पुलिसकर्मी और सुरक्षाबल हर गतिविधियों पर नजर रख रहे हैं।
पूछताछ के विरोध में कार्यकर्ताओं का हल्ला बोल
सीएम हेमंत सोरेन से ईडी की पूछताछ के विरोध में झारखंड मुक्ति मोर्चा के कार्यकर्ताओं ने मोराबादी ग्राउंड पर विरोध प्रदर्शन किया। कार्यकर्ताओं का कहना है कि केंद्र सरकार विपक्षी दलों की आवाज को केंद्रीय जांच एजेंसियों का दुरुपयोग करके दबाने का प्रयास कर रही है।
सीएम हेमंत सोरेन से जमीन घोटाला मामले में ईडी की पूछताछ जारी है। ईडी लगातार सोरेन से यह जानने का प्रयास कर रही कि आखिर किस आधार और किसकी इजाजत पर उन्होंने सेना की जमीन बेची? फिलहाल, इस बारे में किसी के पास कोई जानकारी नहीं है। जैसे ही इस संदर्भ में कोई जानकारी आती है, तो हम आपको इस बारे में सूचित करेंगे।
हेमंत सोरेन से पूछताछ करने के लिए ईडी अधिकारी मुख्यमंत्री के दफ्तर की ओर रवाना हो चुकी है, जिसे ध्यान में रखते हुए 100 मीटर के दायरे पर धारा 144 लागू कर दी गई है। इसके अलावा बड़ी संख्या में पुलिसबलों की भी तैनाती कर दी गई है।
#WATCH | Ranchi | A team of ED officials arrive at the residence of CM Hemant Soren for questioning in connection with a money laundering case linked to an alleged land scam. pic.twitter.com/zoZinY1w6Y
— ANI (@ANI) January 31, 2024
हेलमेट पहनकर पहुंचे ईडी अधिकारी
ईडी अधिकारी किसी भी अप्रिय स्थिति से निपटने के लिए हेलमेट पहनकर पहुंचे हैं, ताकि अगर उनके साथ किसी भी प्रकार की दुर्भाग्यपूर्ण घटना घटती है, तो वो खुद को इससे सुरक्षित रख सकें।