newsroompost
  • youtube
  • facebook
  • twitter

Udaipur Murder: नूपुर का समर्थन करने पर जिहादियों ने कन्हैयालाल का किया ‘सर तन से जुदा’, निंदा करने के बजाय उल्टा पीएम पर आरोप लगा रहे हैं अशोक गहलोत

Udaipur Murder: इस घटना के सामने आने के बाद लोगों की कांग्रेस सरकार के प्रति जबरदस्त नाराजगी भी देखने को मिल रही है, अब राजस्थान सहित पूरे देश में विरोध प्रदर्शन हो रहे हैं।

नई दिल्ली। बीते मंगलवार को राजस्थान के उदयपुर (Udipur Murder) से धर्म के नाम पर एक वर्ग विशेष के दो लोगों द्वारा उनकी तालिबानी सोच के चलते दिल दहला देने वाली घटना सामने आई। दरअसल, कन्हैयालाल (Kanhaiyalal)  के बेटे ने नूपुर शर्मा (Nupur Sharma) के समर्थन में वाट्सएप स्टेटस लगाया था, जिससे खफा हुए इंसानियत के दुश्मन मोहम्मद रियाद और मोहम्मद नाम के दो आरोपियों ने तलवार से गला रेतकर सरेआम दिनदाहड़े कन्हैयालाल (Kanhaiyalal) की हत्या कर दी। बता दें कि उदयपुर के धानमंडी स्थित भूतमहल के पास सुप्रीम टेलर्स नाम से दुकान है, जहां हत्यारे कपड़े के नाप देने के बहाने गए थे और कपड़े का नाप लेने के दौरान उनकी हत्या हत्या कर दी गई। इस हत्याकांड के बाद सूबे में सनसनी जैसा आलम है। ऐसे में एक बार फिर से गहलोत सरकार कानून-व्यवस्था के मसले को लेकर सवालिया कठघरे में आ चुकी है।

ashok gahlot

क्रूरता की कहानी, हरकत तालिबानी 

इस घटना के सामने आने के बाद जिन दो लोगों ने अपनी जाहिल सोच का परिचय दिया है, उसे देखकर उनकी मानसिकता को तालीबानी सोच से कम नहीं आंका जा सकता है। कल देश को शर्मसार करने वाली इस घटना के बाद उदयपुर में तनाव का माहौल है। इस घटना के सामने आने के बाद लोगों की कांग्रेस सरकार के प्रति जबरदस्त नाराजगी भी देखने को मिल रही है, अब राजस्थान सहित पूरे देश में विरोध प्रदर्शन हो रहे हैं। जिसके चलते उदयपुर में कर्फ्यू लगा दिया गया और वहां की इंटरनेट सेवा भी बंद कर दी गई। लेकिन हैरानी की बात ये है कि राजस्थान के मुख्यमंत्री अशोक गहलोत इस घटना की निंदा करने के बजाय उल्टा देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर इस घटना के लिए बयान देने को कह रहे हैं।

अशोक गहलोत का निंदा करने के बजाय पीएम पर आरोप

इस घिनोने कृत्य के घटित होने के बाद जब सूबे के सीएम अशोक गहलोत का मीडिया से सामना हुआ तो उन्होंने कहा कि “बहुत चिंता की बात है कि इस प्रकार से एक व्यक्ति ही हत्या कर दी गई। मैं समझता हूं कि माहौल को ठीक करने की भी आवश्यकता है। पूरे देश के अंदर खराब माहोल हो गया है। मैं बार-बार पीएम मोदी और अमित शाह को बोलता हूं कि आप क्यों ऐसी घटनाओं पर देश के सामने अपने बयान नहीं देते हैं कि देश में ऐसे हालात क्यों बन गए हैं। ऐसे मौके पर पीएम को देश के सामने आना चाहिए।”


राजस्थान बना तालिबान- राज्यवर्धन सिंह राठौर

इस घटना के बाद बीजेपी के सांसद राज्यवर्धन सिंह राठौर ने कहा कि “जिहादियों के हौसले बुलंद हो रहे हैं। यह सिर्फ एक अकेली घटना नहीं है। किस तरह से इस घटना के लिए अपराधियों का हौसला बुलंद हुआ। इसका कारण मुख्यमंत्री के लगातार बयान आना है। एक के बाद एक घटनाएं हो रही है, वह चाहे करौली हो या अलवर हो या फिर उदयपुर की घटना क्यों ना हो। कांग्रेस की सरकार ने राजस्थान का तालीबान बना रखा है।”

udaipur murderers