newsroompost
  • youtube
  • facebook
  • twitter

JNU में हुई हिंसा के खिलाफ छात्रों और टीचर्स का मार्च, कई नेता भी शामिल

गौरतलब है कि JNU टीचर्स एसोसिएशन, स्टूडेंट्स आज मंडी हाउस से जंतर-मंतर तक मार्च निकालना चाह रहे थे लेकिन पुलिस की तरफ से इसकी परमिशन नहीं दी।

नई दिल्ली। दिल्ली की जवाहर लाल नेहरू यूनिवर्सिटी में रविवार को हुई हिंसा के खिलाफ आज(गुरुवार) छात्रों और टीचर्स का विरोध प्रदर्शन शुरू हुआ। इस विरोध प्रदर्शन के जरिए उनकी मांग है कि JNU वीसी एम. जगदीश कुमार को पद से हटाया जाए। हालांकि इस विरोध प्रदर्शन के लिए दिल्ली की पुलिस ने परमिशन नहीं दी। फिलहाल एहतियात के तौर पर गेट पर भारी संख्या में पुलिस बल भी तैनात कर दिया गया है।JNU Protest

गौरतलब है कि JNU टीचर्स एसोसिएशन, स्टूडेंट्स आज मंडी हाउस से जंतर-मंतर तक मार्च निकालना चाह रहे थे लेकिन पुलिस की तरफ से इसकी परमिशन नहीं दी। छात्रों के अड़े रहने पर दिल्ली पुलिस ने मार्च निकालने वाले छात्रों से दिल्ली पुलिस ने अपील की, कि वह बस में बैठकर मंडी हाउस तक चलें, लेकिन मार्च ना निकालें।

Delhi Police JNU

दिल्ली पुलिस ने छात्रों को चेतावनी दी कि मंडी हाउस के पास धारा 144 जारी लगी हुई है। ऐसे में छात्र उस ओर ना जाएं, छात्रों की ओर से लगातार नारेबाजी हो हुई, गाने गाए गए। लेफ्ट नेता सीताराम येचुरी, डी राजा, बृंदा करात, प्रकाश करात के अलावा शरद यादव कई नेता भी छात्रों के प्रदर्शन में पहुंचे।

Delhi Police JNU campus

पुलिस की अपील के बाद जहां कुछ छात्र पैदल मार्च निकालने अड़े रहे तो कुछ छात्रों बस में बैठाकर मंडी हाउस तक ले जाया गया।