newsroompost
  • youtube
  • facebook
  • twitter

Jolt To Mamata: कलकत्ता हाईकोर्ट से ममता बनर्जी सरकार को तगड़ा झटका, रामनवमी हिंसा की जांच एनआईए को सौंपी

रामनवमी के मौके पर हावड़ा के शिबपुर और रिषड़ा में जमकर हिंसा हुई थी। एक समुदाय के लोगों पर रामनवमी मना रहे दूसरे समुदाय के लोगों पर हमला, आगजनी और पथराव करने का आरोप लगा था। इस मामले में नेता विपक्ष शुभेंदु अधिकारी ने कलकत्ता हाईकोर्ट में अर्जी देकर एनआईए या सीबीआई से जांच की मांग की थी।

कोलकाता। पश्चिम बंगाल की ममता बनर्जी सरकार को कलकत्ता हाईकोर्ट ने आज जोर का झटका दिया। कलकत्ता हाईकोर्ट ने रामनवमी के मौके पर पश्चिम बंगाल में हुई हिंसा की राष्ट्रीय जांच एजेंसी (एनआईए) जांच का आदेश दिया है। कोर्ट ने कहा है कि सभी एफआईआर और सीसीटीवी फुटेज 2 हफ्ते में एनआईए को दिए जाएं। रामनवमी के मौके पर हावड़ा के शिबपुर और रिषड़ा में जमकर हिंसा हुई थी। एक समुदाय के लोगों पर रामनवमी मना रहे दूसरे समुदाय के लोगों पर हमला, आगजनी और पथराव करने का आरोप लगा था। इस मामले में बीजेपी के नेता और पश्चिम बंगाल विधानसभा में नेता विपक्ष शुभेंदु अधिकारी ने कलकत्ता हाईकोर्ट में अर्जी देकर एनआईए या सीबीआई से जांच की मांग की थी।

पश्चिम बंगाल पुलिस पर भी आरोप लगा था कि वो दंगाइयों का साथ दे रही थी। वहीं, सीएम ममता बनर्जी ने आरोप लगाया था कि बीजेपी बिहार और अन्य पड़ोसी राज्यों से उपद्रवियों को बुलाकर इस तरह की हिंसा कराती है। ममता ने हनुमान जयंती के मौके पर रमजान के कारण मुसलमानों की रक्षा करने की अपील भी हिंदुओं से की थी। ममता ने रामनवमी पर हिंसा में मुस्लिमों का हाथ मानने से भी इनकार कर दिया था। उन्होंने कहा था कि मुस्लिम समुदाय रमजान में रोजा रख रहा है। इस तरह की हिंसा वे कर ही नहीं सकते। ममता के इन बयानों का जमकर विरोध भी हुआ था।

mamata banerjee

अब कलकत्ता हाईकोर्ट ने रामनवमी पर हिंसा की जांच के आदेश देकर ममता सरकार के लिए नई मुश्किल खड़ी कर दी है। हाईकोर्ट ने पश्चिम बंगाल विधानसभा चुनाव के बाद राज्य में हुई हिंसा की जांच भी सीबीआई को सौंपी थी। सीबीआई ने उस मामले में तमाम टीएमसी के लोगों समेत अन्य को गिरफ्तार किया था। जबकि, ममता औ टीएमसी के नेताओं ने उस वक्त भी बीजेपी पर ही हिंसा कराने का आरोप लगाया था।