newsroompost
  • youtube
  • facebook
  • twitter

Pawan Jaiswal Death: मिड-डे मील में ‘नमक-रोटी’ खिलाने का खुलासा करने वाले पत्रकार पवन जायसवाल का निधन, कैंसर ने ले ली जान

Pawan Jaiswal Death: पवन जयसवाल एक युवा पत्रकार थे। जो कि अपने क्रांतिकारी पत्रकारिता के लिए जाने जाते थे। ज्ञात रहे कि उन्होंने मिर्जापुर के जमालपुर में एस डी एम में नमक रोटी की खबर से सरकार के खोखले नियमों को जनता के सामने में पेश कर सच्ची पत्रकारिता की मिशाल पेश की थी।

नई दिल्ली। शायद किसी ने ठीक ही कहा है कि ‘जो लम्हा साथ है उसे जी भर के जी लेना, कम्बख्त ये जिंदगी भरोसे के काबिल नहीं।’ जब कोई व्यक्ति अपना करियर बनाने के लिए दिन-रात एक कर रहा हो और ऐसे में अचानक से उसे कोई बीमारी के चलते इस दुनिया को अलविदा कहना पड़े तो क्या कहेंगे आप? ऐसा ही वाक्या एक युवा होनहार पत्रकार के साथ हुआ है। दरअसल, हम मिर्जापुर के पवन जायसवाल की बात कर रहे हैं, जो कि पेशे से एक पत्रकार थे। पवन पिछले कुछ महीनों से कैंसर से जंग लड़ रहे थे और जिसके चलते उनकी जान चली गई।

Journalist Pawan Jaiswal

नमक रोटी की खबर से उड़ा दिए सत्ताधीशों के होश

पवन जायसवाल एक युवा पत्रकार थे। जो कि अपने क्रांतिकारी पत्रकारिता के लिए जाने जाते थे। ज्ञात रहे कि उन्होंने मिर्जापुर के जमालपुर में एसडीएम में नमक रोटी की खबर से सरकार के खोखले नियमों को जनता के सामने सच्चाई पेशकर सच्ची पत्रकारिता की मिसाल पेश की थी। अगर बात करें वर्तमान की तो पवन जायसवाल कैंसर से जंग हार चुके हैं। उनके चाहने वाले और पत्रकारिता जगत के बड़े-बड़े नाम उनको श्रद्धांजलि दे रहे हैं।


इसी कड़ी में मेन स्ट्रीम मीडिया के वरिष्ठ पत्रकार Brajesh Misra ने ट्वीट करते हुए कहा है कि ‘यह सूचित करते हुए अपार कष्ट हो रहा है कि पत्रकार पवन जायसवाल जी अब दुनिया में नहीं रहे। आज प्रात: वाराणसी के एक अस्पताल में उनका निधन हो गया। पवन जी को कैंसर हुआ था। सबने सहयोग कर उनका इलाज करवाया लेकिन शायद ईश्वर को यही मंजूर था। नमक रोटी की खबर दुनिया को बताकर पवन चले गए। नमन।’

Journalist Pawan Jaiswal....

बता दें कि पवन ने कैंसर के चौथे स्टेज को लगातार संघर्ष करने के बाद हरा दिया था लेकिन एक बार फिर फेफड़े में संक्रमण फैलने से उनकी परेशानी में इजाफा होने लगा और जिसके चलते वो हम सब को छोड़कर चले गए।