newsroompost
  • youtube
  • facebook
  • twitter

जे पी नड्डा ने आरबीआई की घोषणा का किया स्वागत, कहा- इससे व्यापार को बढ़ावा मिलेगा

भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष जे पी नड्डा ने आरबीआई की घोषणा स्वागत किया है। उनका कहना है कि यह कदम प्रधानमंत्री के नजरिये से उठाया गया है।

नई दिल्ली। भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष जे पी नड्डा ने आरबीआई की घोषणा स्वागत किया है। उनका कहना है कि यह कदम प्रधानमंत्री के नजरिये से उठाया गया है। इससे व्यापार को बढ़ावा मिलेगा। यह घोषणा देश की आम जनता के अनुकूल है। नड्डा ने कहा कि आरबीआई ने 27 मार्च को भी इस दिशा में कुछ बड़े कदम उठाए थे। महामारी के दौरान और उसके बाद अर्थव्यवस्था को मजबूत बनाए रखने के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के प्रयासों में मदद करने के लिए ये कदम मील का पत्थर सिद्ध होंगे।

nadda on

भाजपा अध्यक्ष ने यह भी कहा कि सरकार द्वारा लघु एवं मध्यम एनबीएफसी को राहत पहुंचाने के लिए 50,000 करोड़ रुपये, किसानों की मदद के लिए नाबार्ड को 25,000 करोड़ रुपये, सिडबी के स्टार्ट-अप एसएमई को ऋण देने के लिए 15,000 करोड़ रुपये और ‘सबके लिए घर’ योजना के लिए एनबीएच को 10,000 करोड़ रुपये की शुरुआती मदद से अर्थव्यवस्था को मजबूत करने और रोजगार सृजन के क्षेत्र में महत्वपूर्ण कदम साबित होंगे।

नड्डा ने कहा कि प्रधानमंत्री के नेतृत्व में केंद्र सरकार विषम परिस्थिति के दौरान अर्थव्यवस्था को संकट से निकालने के लिए सभी आवश्यक कदम उठा रही है। क्रेडिट प्रवाह में सुधार और अर्थव्यवस्था में तरलता प्रदान करने के आरबीआई के आज की घोषणाओं से भारतीय लोगों की आजीविका की रक्षा करने में मदद मिलेगी।

RBI

भाजपा अध्यक्ष ने आरबीआई द्वारा रिवर्स रेपो रेट में 0.25 बेसिस पॉइंट की कटौती को भी एक सराहनीय प्रयास बताया। माइक्रो फाइनेंस इंस्टीट्यूशंस को टीएलटीआरओ के माध्यम से दिए गए 50 हजार करोड़ रुपये की सहायता का भी फायदा छोटे उद्योगों और कारोबारियों को मिलेगा। इससे ज्यादा से ज्यादा लोगों को नौकरियां मिल सकेंगी। नाबार्ड और सिडबी को दी गई सहायता ग्रामीण क्षेत्रों में रोजगारों को बढ़ावा देगी और किसानों की स्थिति अच्छी होगी।