newsroompost
  • youtube
  • facebook
  • twitter

Who Will Be The New President Of BJP? : बीजेपी ने नए अध्यक्ष के चयन तक जेपी नड्डा ही संभालेंगे कार्यभार, इन नामों पर हो रही है चर्चा

Who Will Be The New President Of BJP? : जनवरी 2020 में जेपी नड्डा को बीजेपी का राष्ट्रीय अध्यक्ष चुना गया था। वैसे तो नड्डा का कार्यकाल जनवरी 2023 में ही खत्म हो गया था, लेकिन लोकसभा चुनाव के चलते उनके कार्यकाल को 30 जून तक बढ़ा दिया गया था।

नई दिल्ली। बीजेपी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जे.पी. नड्डा मोदी मंत्रिमंडल में शामिल हो गए हैं। इसी के साथ ये तय हो गया है कि बीजेपी को जल्द ही नया अध्यक्ष मिलने वाला है। हालांकि जब तक नए अध्यक्ष का चयन नहीं हो जाता तब तक नड्डा ही राष्ट्रीय अध्यक्ष का कार्यभार संभालते रहेंगे। जनवरी 2020 में जेपी नड्डा को बीजेपी का राष्ट्रीय अध्यक्ष चुना गया था। वैसे तो नड्डा का कार्यकाल जनवरी 2023 में ही खत्म हो गया था, लेकिन लोकसभा चुनाव के चलते उनके कार्यकाल को 30 जून तक बढ़ा दिया गया था। अब बीजेपी ने नए अध्यक्ष को लेकर सुगबुगाहट तेज हो गई है। कई संभावित नामों पर चर्चा भी चल रही है।

बीजेपी के नए अध्यक्ष के रूप में जिन दो नामों को लेकर सबसे ज्यादा कयास लगाए जा रहे हैं वो हैं सुनील बंसल और विनोद तावड़े। फिलहाल दोनों ही बीजेपी के महासचिव हैं और संगठन में अच्छी पकड़ रखते हैं। सुनील बंसल को गृहमंत्री अमित शाह का करीबी माना जाता है। बंसल इससे पहले उत्तर प्रदेश में संगठन मंत्री रहे हैं और कई चुनावों में अपना कमाल दिखा चुके हैं। 2014 में सुनील बंसल को यूपी का सह प्रभारी बनाया गया था। उस समय अमित शाह यूपी के प्रभारी थे। तब बीजेपी को प्रदेश में 71 सीटों पर जीत मिली थी। इसके बाद यूपी में 2017 और 2022 के विधानसभा चुनाव तथा 2019 के लोकसभा चुनाव में बीजेपी की जीत का सूत्रधार सुनील बंसल को माना जाने लगा। वहीं महाराष्ट्र से आने वाले विनोद तावड़े का नाम भी बीजेपी अध्यक्ष की रेस में है। महाराष्ट्र सरकार में मंत्री रह चुके तावड़े फिलहाल पार्टी महासचिव और बिहार के प्रभारी हैं। इनकी भी संगठन में अच्छी पैठ है।

इन दोनों नामों के अलावा पूर्व केंद्रीय मंत्री अनुराग ठाकुर के नाम पर भी कयास लगाए जा रहे हैं। इसके पीछे सबसे बड़ा कारण यह है कि मोदी सरकार के पिछले दोनों कार्यकाल में अनुराग मंत्री रहे लेकिन इस बार उनको मंत्रिमंडल में शामिल नहीं किया गया है। इस बात को देखते हुए ऐसा माना जा रहा है कि उन्हें संगठन में अहम जिम्मेदारी मिल सकती है। वहीं कुछ अन्य नामों को लेकर भी चर्चा चल रही है जिसमें मध्य प्रदेश के बीजेपी अध्यक्ष वी.डी. शर्मा और राज्ससभा सांसद ओम माथुर शामिल हैं। मध्य प्रदेश में बीजेपी ने क्लीन स्वीप किया है माना जा रहा है कि इसका इनाम वी.डी. शर्मा को मिल सकता है। वहीं ओम माथुर संघ प्रचारक और गुजरात के प्रभारी भी रह चुके हैं।