newsroompost
  • youtube
  • facebook
  • twitter

K. Kavitha Hospitalized : तिहाड़ जेल में बंद के. कविता की बिगड़ी तबियत, दिल्ली के डीडीयू अस्पताल में भर्ती

K. Kavitha Hospitalized : दिल्ली शराब नीति घोटाले से जुड़े मनी लॉन्ड्रिंग मामले में गिरफ्तार के. कविता को पहले भी स्वास्थ्य संबंधी समस्या हुई थी जिसके चलते उन्होंने अदालत से जमानत मांगी थी मगर उनकी अर्जी खारिज कर दी गई थी।

नई दिल्ली। दिल्ली शराब नीति घोटाले से जुड़े मनी लॉन्ड्रिंग मामले में तिहाड़ जेल में बंद बीआरएस नेत्री और तेलंगाना के पूर्व मुख्यमंत्री केसीआर की बेटी के. कविता की तबियत बिगड़ गई है। के. कविता को दिल्ली के डीडीयू अस्पताल में भर्ती कराया गया है। तिहाड़ जेल प्रशासन की तरफ से यह जानकारी दी गई है हालांकि उनको क्या दिक्कत हुई है इस संबंध में फिलहाल कुछ भी नहीं बताया गया है। के. कविता को पहले भी स्वास्थ्य संबंधी समस्या हुई थी जिसके चलते उन्होंने अदालत से जमानत मांगी थी मगर उनकी अर्जी खारिज कर दी गई थी।

के. कविता को ईडी ने अप्रैल में उनके हैदराबाद स्थित घर से गिरफ्तार किया था। कविता पर साउथ लॉबी के संपर्क में होने और शराब नीति घोटाले में प्रमुख भूमिका निभाने का आरोप है। के. कविता को पहले ईडी ने गिरफ्तार किया था बाद में सीबीआई ने कोर्ट से के. कविता से पूछताछ की अनुमति मांगी और ईडी की हिरासत से गिरफ्तार कर लिया। सीबीआई ने कोर्ट में दावा किया था कि के. कविता इस मामले के मुख्य साजिशकर्ताओं में से हैं। सीबीआई के अनुसार साऊथ के एक बिज़नेसमैन ने आप प्रमुख अरविंद केजरीवाल से मुलाकात की। इस बिजनेसमैन से 100 करोड़ रुपये की व्यवस्था करने के लिए कहा गया। इसके बाद इस बिजनेसमैन ने के. कविता से हैदराबाद में मुलाकात की। कविता ने इस रकम के इंतजाम में बहुत बड़ी भूमिका निभाई थी।

सीबीआई ने कहा कि यह पैसा गोवा चुनाव के लिए हवाला के जरिए इकट्ठा किया गया। इसकी पुष्टि के लिए सीबीआई ने एक व्हाट्सऐप चैट भी कोर्ट में फाइल की है। वहीं कोर्ट ने कविता की जमानत अर्जी खारिज करते हुए कहा था कि कविता को असुरक्षित महिला जिसे बलि का बकरा बनाया जा सके, नहीं कहा जा सकता। वह एक उच्च शिक्षित और समाज में बेहतर स्थान रखने वाली महिला हैं। प्रथम दृष्टया शराब नीति मामले में सबूतों को नष्ट करने के उनके प्रयास इस मामले में उनकी सक्रिय भागीदारी को दर्शाता है।