newsroompost
  • youtube
  • facebook
  • twitter

K. Kavitha : दिल्ली शराब नीति घोटाले में गिरफ्तार के. कविता की बढ़ेंगी मुश्किलें, जानिए क्या है पूरा मामला…

K. Kavitha : दिल्ली की राउज एवेन्यू अदालत ने सीबीआई को के. कविता से पूछताछ करने और बयान दर्ज करने की अनुमति दे दी है। कोसीबीआई से कहा कि पूछताछ से एक दिन पहले जेल अधिकारियों को इस संबंध में नोटिस देना होगा।

नई दिल्ली। दिल्ली शराब नीति घोटाले में गिरफ्तार तेलंगाना के पूर्व सीएम केसीआर की बेटी के. कविता की मुश्किलें अब और बढ़ने वाली हैं। अभी तक के. कविता से ईडी ही पूछताछ कर रही थी लेकिन अब कविता पर सीबीआई भी शिकंजा कसने जा रही है। दिल्ली की राउज एवेन्यू अदालत ने आज केंद्रीय जांच ब्यूरो (सीबीआई) को के. कविता से पूछताछ करने और बयान दर्ज करने की अनुमति दे दी है। इससे पहले सीबीआई ने कोर्ट में प्रार्थना पत्र देकर कविता से पूछताछ की अनुमति मांगी थी। कोर्ट ने सीबीआई से कहा कि पूछताछ से एक दिन पहले जेल अधिकारियों को इस संबंध में नोटिस देना होगा।

cbi

आपको बता दें कि कविता को दिल्ली शराब नीति घोटाले से जुड़े मनी लॉन्ड्रिंग मामले में प्रवर्तन निदेशालय ने में 15 मार्च को गिरफ्तार किया था। जिसके बाद कविता को 23 मार्च तक ईडी की हिरासत में भेज दिया गया था। बाद में कोर्ट ने ईडी की हिरासत अवधि को आगे बढ़ा दिया और उन्हें 14 दिन की न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया था। उधर के. कविता की जमानत पर दिल्ली की राऊज एवेन्यू कोर्ट ने अपना आदेश 9 अप्रैल तक के लिए सुरक्षित रख लिया। के. कविता ने अपने बेटे की परीक्षा का हवाला देते हुए जमानत की मांग की है।

गौरतलब है कि ईडी ने दावा किया है कि कविता शराब कारोबारियों की लॉबी ‘साउथ ग्रुप’ से जुड़ी हुई थीं, जो 2021-22 के लिए दिल्ली आबकारी नीति में एक बड़ी भूमिका निभाने की कोशिश कर रही थी। आरोप है कि कविता लगातार विजय नायर के संपर्क में थीं। विजय नायर शराब नीति के निर्माण और कार्यान्वयन के दौरान शराब उद्योग के व्यवसायियों और राजनेताओं से जुड़ा था। विजय नायर को पहले ही गिरफ्तार किया जा चुका है। ईडी ने इस मामले में दायर आरोप पत्र में के. कविता पर आम आदमी पार्टी को 100 करोड़ रुपए बतौर रिश्वत देने की बात कही है।