नई दिल्ली। सोशल मीडिया पर अपने ‘यूपी में का बा” गानों से सरकार की आलोचना करने वाली नेहा सिंह राठौर मुसीबत में पड़ गई हैं। यूपी पुलिस ने गाने को आपत्तिजनक बताते हुए सिंगर नेहा को नोटिस भेज दिया है। नोटिस में सिंगर से कई तरह के सवाल किए गए हैं, जवाब के बाद ही सिंगर पर आगे की कार्रवाई शुरू की जाएगी। पुलिस का कहना है कि गाने के जरिए सिंगर सामाजिक तनाव और भ्रमित जानकारी फैलाने का काम कर रही हैं। सिंगर से मामले में 3 दिनों में जवाब मांगा गया है। तो चलिए जानते हैं कि नोटिस में नेहा से कौन से सवाल पूछे गए हैं।
गाने पर बवाल जारी
नेहा का ‘यूपी में का बा” पार्ट-2 आते ही सोशल मीडिया पर छा गया था, जिसे उन्होंने 16 फरवरी को शेयर किया था। गाने शेयर होते ही सोशल मीडिया पर छा गया।गाने में कानपुर के घर में मां-बेटी की जिंदा जलकर हुई मौत और मुसलमानों के साथ भेदभाव होने का ज़िक्र किया गया है।
इसके अलावा गाने में सीधा-सीधा आईएएस अधिकारियों से लेकर बाबा के बुलडोजर पर भी सवाल किए गए। आरोप लगाया गया कि बाबा का बुलडोजर गरीबों के घर-बार को बर्बाद कर रहा है। जिसके बाद गाने को विवादों में आते हुए भी देर न लगी। नेहा के खिलाफ कानपुर देहात के अकबरपुर थाने में शिकायत दर्ज कराई गई और उन्हें नोटिस भी भेजा गया।
यू पी में का बा..!
Season 2#nehasinghrathore #kanpur #KANPUR_DEHAT #up #UPCM #Government #democracy #death pic.twitter.com/Onhv0Lhw12
— Neha Singh Rathore (@nehafolksinger) February 16, 2023
नोटिस में पूछे गए ये सवाल
नोटिस में 7 सवालों का जिक्र किया गया है, जिसमें पहले पूछा गया कि गाने के वीडियो में वो खुद हैं या कोई और। दूसरा- आपके वीडियोज को यूट्यूब और ट्विटर पर वीडियो को आपके द्वारा अपलोड किया जाता है या किसी और जरिए करवाया जाता है। तीसरा- Neha Singh Rathore यूट्यूब चैनल और ट्विटर अकाउंट @nehafolksinger आपके खुद के हैं या किसी और के द्वारा चलाए जा रहे हैं। चौथा- वीडियो में गाया जाना वाला गाना आपने खुद गाया है या नहीं। पांचवां- अगर ये गाना आपने खुद नहीं लिखा है तो जिसने इस गाने को लिखा है, आपने उससे सत्यापित कराया। छठा- इस गाने से समाज पर पड़ने वाले प्रभाव से आप ज्ञात हैं या नहीं।