newsroompost
  • youtube
  • facebook
  • twitter

बंगाल में हुए बवाल के बाद बढ़ी कैलाश विजयवर्गीय की सुरक्षा, जानिए सिक्योरिटी कितनी हुई अपग्रेड

Kailash Vijayvargiya: पश्चिम बंगाल(West Bengal) में कानून व्यवस्था को लेकर केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह(Amit Shah), रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह समेत कई बड़े मंत्रियों ने राज्य की ममता सरकार की आलोचना की थी।

नई दिल्ली। पश्चिम बंगाल में बीते दिनों जेपी नड्डा और भारतीय जनता पार्टी के महासचिव कैलाश विजयवर्गीय के काफिले पर पथराव होने के बाद गृह मंत्रालय ने कैलाश विजयवर्गीय की सुरक्षा को और सख्त कर दिया है। बता दें कि अब कैलाश विजयवर्गीय की सुरक्षा बढ़ाकर Z श्रेणी की कर दी गई है। इसमें कैलाश विजयवर्गीय को बुलेट प्रूफ गाड़ी भी मिलेगी। गौरतलब है कि काफिले पर पथराव के चलते कैलाश विजयवर्गीय की गाड़ी पर भी पत्थर फेंके गए थे जिसमें उन्हें चोट आई थी। दरअसल पश्चिम बंगाल में बीते दिनों जब जेपी नड्डा अपने दौरे पर गए थे, तब उनके काफिले पर हमला किया गया था। इस हमले में भाजपा अध्यक्ष जेपी नड्डा सुरक्षित तो रहे थे, लेकिन उनकी गाड़ियों पर भी पत्थर फेंके गए थे। बता दें कि इस घटना में कैलाश विजयवर्गीय के हाथ पर चोट आई थी। बता दें कि पश्चिम बंगाल चुनाव के लिए कैलाश विजयवर्गीय बीजेपी के प्रभारी हैं और लगातार बंगाल में पार्टी की ओर से मोर्चा संभाले हुए हैं।

kailash vijayvargiya

अगले साल पश्चिम बंगाल में विधानसभा चुनाव होना है, ऐसे में राज्य में हिंसा का दौर चालू हो गया है। भाजपा और सत्ताधारी टीएमसी के कार्यकर्ताओं के बीच आए दिन हिंसक झड़प की खबरें सामने आती रहती हैं। इन सबके बीच बीजेपी लगातार अपनी स्थिति को मजबूत करने में लगी है। बीते दिनों जब जेपी नड्डा और कैलाश विजयवर्गीय के काफिले पर हमला हुआ, तो बीजेपी ने इसका आरोप टीएमसी पर लगाया और ममता सरकार पर जमकर हमला बोला।

west bengal attack on bjp pic

पश्चिम बंगाल में कानून व्यवस्था को लेकर केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह, रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह समेत कई बड़े मंत्रियों ने राज्य की ममता सरकार की आलोचना की थी। वहीं राज्यपाल जगदीप धनखड़ ने भी इस घटना पर गृह मंत्रालय को रिपोर्ट भेजी थी। ऐसे माहौल के बीच गृह मंत्री अमित शाह फिर बंगाल का दौरा करेंगे। 19-20 दिसंबर को बीजेपी नेता अमित शाह बंगाल दौरे पर रहेंगे और चुनावी तैयारियों का जायजा लेंगे।