जब आम आदमी पार्टी के नेताओं की बोलती कपिल मिश्रा ने कर दी बंद

आम आदमी पार्टी के निशाने पर शुरू से ही भाजपा की टिकट पर चुनाव लड़े उनकी ही पार्टी के बागी नेता कपिल मिश्रा है।

Avatar Written by: March 5, 2020 7:43 pm

नई दिल्ली। दिल्ली में फैली हिंसा की लपटें अब धीरे-धीरे शांत हो गई है। लेकिन इस पूरे मामले पर राजनीति अब ज्यादा तेज हो गई है। राजनीतिक दलों के नेता इस पूरी हिंसा के लिए एक दूसरे के ऊपर दोष मढ़ रहे हैं। आम आदमी पार्टी के निशाने पर शुरू से ही भाजपा की टिकट पर चुनाव लड़े उनकी ही पार्टी के बागी नेता कपिल मिश्रा है तो वहीं भाजपा नेता लगातार आम आदमी पार्टी के नेताओं पर दिल्ली में दंगा भड़काने का इल्जाम लगा रहे हैं।

आम आदमी पार्टी के जिस पार्षद ताहिर हुसैन पर दिल्ली में तांडव मचाने का इल्जाम लगा है उसे आज दिल्ली पुलिस की क्राइम ब्रांच ने गिरफ्तार तब कर लिया जब वह राउज एवन्यू कोर्ट में सरेंडर करने पहुंचा था। ताहिर हुसैन को दिल्ली क्राइम ब्रांच की टीम ने कोर्ट की पार्किंग में उसके कार से गिरफ्तार कर लिया।

Kapil Mishra Kejriwal

वहीं अब ताहिर की गिरफ्तारी के बाद से आम आदमी पार्टी के नेता इस पर राजनीति करने से बाज नहीं आ रहे हैं और कपिल मिश्रा को लेकर लगातार निशाना साध रहे हैं कि उनको राजनीतिक संरक्षण प्राप्त है इसलिए उसकी गिरफ्तारी नहीं की जा रही है।


आप नेता सौरभ भारद्वाज ने कपिल मिश्रा को ट्वीटर पर टैग करते हुए लिखा कि @KapilMishra_IND छोड़ इधर उधर की बात,इसको लाओ,उसको लाओ! मैं जीता हुआ, तुम हारे हुए विधायक मैं नार्को टेस्ट के लिए तैयार हूं, अगर है दम, तो बोल। मैं और तुम, देश की सारी मीडिया के सामने, हो जाए नार्को टेस्ट मुझे पता है तुम डर जाओगे, बहाना ढूंढोगे। हां या ना में जवाब देना है दम ?


इसके साथ ही दूसरे ट्वीट पर सौरभ भारद्वाज ने लिखा कि दंगा भड़काने का आरोप कपिल मिश्रा और ताहिर पर है। दोनों का टेस्ट करवाओ। मीडिया के सामने करवाओ पहले इसको लाओ,पहले उसको लाओ। ये सब बहाने है। तुम हारे हुए एक बार के विधायक, जिसकी विधायकी मैंने छीनी। में तीन बार का विधायक। ताहिर छोड़, मेरे साथ कर नार्को टेस्ट बहाना मत बना। है दम ?


सौरभ भारद्वाज के इस दोनों ट्वीट का जवाब देते हुए कपिल मिश्रा ने लिखा इतना अहंकार हाँ मैं हार कर भी सड़कें खुलवाने के लिए खड़ा था, AAP जीत कर भी दंगाइयों के पीछे छुपे थे, दुबारा सुनो। केजरीवाल, संजय सिंह और अमानतुल्ला तीनों का एक साथ नार्को करवा लो, वो डरकर ना भागे तो मैं भी तैयार हूं। तुम्हारे नार्को की जरूरत नहीं तुम्हें वहां कोई नहीं पूछता।


वहीं कपिल मिश्रा पर आप नेता दुर्गेश पाठक ने भी निशाना साधा तो कपिल मिश्रा ने उसे बी जोरदार जवाब दिया।


इससे पहले कपिल मिश्रा ने आप के एक और नेता के दिल्ली हिंसा में शामिल होने को लेकर ट्वीट किया।