Udaipur Murder: कन्हैयालाल के परिवार की मदद के लिए आगे आए कपिल मिश्रा, 24 घंटे में जुटा लिए 1 करोड़ से ज्यादा की रकम

Udaipur Murder: बीजेपी नेता व सामाजिक कार्यकर्ता कपिल मिश्रा, कन्हैयालाल के परिवार की मदद के लिए आगे आए है। कपिल मिश्रा ने सोशल मीडिया में एक मुहिम के जरिए पीड़ित परिवार के लिए पैसे जुटाने का फैसला किया और देखते ही देखते इस मुहिम में 12 हजार से ज्यादा लोगों ने अपना योगदान भी दिया।

Avatar Written by: June 30, 2022 5:21 pm
Kapil Mishara

नई दिल्ली। उदयपुर में कन्हैयायाल की निर्मम हत्या के बाद अब देश में इस प्रकार के घिनोने कृत्य को अंजाम देने वाले आरोपियों के लिए गुस्सा देखने को मिल रहा है। कई जगह लोग विरोध प्रदर्शन व हत्यारों को फांसी देने की बात कर रहे हैं। बुधवार को कन्हैयालाल का अंतिम संस्कार होने के बाद लोगों ने राज्य सरकार से इंसाफ की मांग की। इसके बाद कन्हैयालाल की पत्नी ने भी भावुक होकर अपराधियों को सजा देने व कन्हैयालाल की मौत का बदला लेने की बात कही। इस दौरान उनका भावुक कर देने वाला वीडियो भी सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। इसके अलावा अब लोग कन्हैयालाल के परिवार की मदद के लिए भी आगे आ रहे हैं। इसी कड़ी में बीजेपी नेता व सामाजिक कार्यकर्ता कपिल मिश्रा ने कन्हैयालाल के परिवार की मदद के लिए आगे आए है। कपिल मिश्रा ने सोशल मीडिया में एक मुहिम के जरिए परिवार के लिए पैसे जुटाने का फैसला किया और देखते ही देखते इस मुहिम में 12 हजार से ज्यादा लोगों ने अपना योगदान दिया और अभी भी यह सिलसिला जारी है।


अब तक 1.35 करोड़ रुपये जुटा लिए है

दरअसल, ये पैसे क्राउन फंडिंग के द्वारा जुटाए जा रहे हैं। बुधवार रात के करीब 8 बजकर 26 मिनट मे कपिल मिश्रा ने ट्वीट कर इसकी जानकारी दी और लिखा कि “जय श्री राम, आप सभी लोगों का धन्यवाद। पिछले चौबीस घंटे से भी कम के समय में एक करोड़ रुपये एकत्रित हो चुके हैं। मेंरे आंसू रुक नहीं रहे हैं। कन्हैया जी के परिवार के साथ खड़े है सभी हिंदू। हम ईश्वर सिंह जी को भी 25 लाख रुपये देने वाले हैं।” जानकारी के लिए बता दें ईश्वर सिंह ने कन्हैयालाल को बताने की कोशिश की थी और इसके चलते वो भी घायल हो चुके थे। बता दें अभी जब हम इस खबर लिखे जाने तक 1.35 करोड़ रुपये एकत्रित हो चुके हैं।


उदयपुर में कन्हैयाला साहू की एक विशेष वर्ग के लोगों ने बर्बरता के साथ हत्या कर दी थी। इसके बाद पूरे देश में इन अपराधियों के प्रति गुस्सा भी देखने को मिल रहा है। इसके बाद कन्हैयालाल के परिवार के प्रति भी लोगों की सहानुभूति देखने को मिल रही है। बता दें कि परिवार की आर्थिक मदद के लिए कपिल मिश्रा ने ऑनलाइन माध्यम के जरिए सिर्फ 24 घंटे में ही एक करोड़ रुपये से ज्याद की धनराशी जुटा ली है। हैरानी की बात ये है कि इसके लिए 1 महीने का टारगेट रखा गया था।