
नई दिल्ली। कश्मीर के बडगाम के चिटगाम इलाके में आतंकवादियों ने ग्रेनेड हमला किया है। आतंकियों ने अंडर बैरल ग्रेनेड लाउंचर से आर्मी कैंप को निशाना बनाया लेकिन गनीमत रही कि ग्रेनेड कैंप के बाहर गिरा।
इस हमले में किसी के हताहत होने की सूचना नहीं है। आर्मी ने पूरे इलाके को घेरकर सर्च ऑपरेशन शुरू कर दिया है। जानकारी के मुताबिक अंडर बैरल ग्रेनेड लाउंचर से आतंकवादियों ने चिटगाम स्थित 50 राष्ट्रीय राइफल्स को निशाना बनाया।
As per reports, a UBGL (Under Barrel Grenade Launcher) was fired at 50 Rashtirya Rifles camp Chattergam. The UBGL fell outside the camp. No injuries reported. Area cordoned and search started: SSP Budgam#JammuAndKashmir
— ANI (@ANI) June 29, 2020
आज ही घाटी से आई खुशखबरी, त्राल के बाद यह जिला भी हुआ आतंक मुक्त
दक्षिण कश्मीर में हुए मुठभेड़ में हिज्बुल मजाहिदीन के आतंकवादी मसूद के मारे जाने के बाद जम्मू एवं कश्मीर का डोडा जिला आतंकवाद मुक्त हो चुका है। पुलिस ने सोमवार को इसकी जानकारी दी। अनंतनाग जिले में पुलिस और सेना के संयुक्त अभियान में तीन आतंकवादियों को मार गिराया गया।
इनमें लश्कर के दो आतंकवादी शामिल हैं। इनमें से एक जिला कमांडर था। मारा गया एक आतंकवादी हिज्बुल मुजाहिदीन का था। उसका नाम मसूद था।
Doda becomes ‘terrorist-free’ after Hizbul Mujahideen commander killed in encounter: J-K DGP
Read @ANI Story | https://t.co/EmKCOA5asm pic.twitter.com/YMmk7mKGIG
— ANI Digital (@ani_digital) June 29, 2020
जम्मू एवं कश्मीर के पुलिस महानिदेशक दिलबाग सिंह ने कहा, “मसूद के रूप में अंतिम सक्रिय आतंकवादी के मारे जाने के बाद अब डोडा जिला पूरी तरह आतंकवाद मुक्त हो गया है।”
पुलिस ने कहा कि मसूद दुष्कर्म के एक मामले में शामिल था और फरार था। बाद में उसे उसने हिज्बुल का दामन थाम लिया और कश्मीर को अपना एरिया ऑफ ऑपरेशन बनाया। उसके पास से एक एके-47 राइफल और दो पिस्टल बरामद किए गए।
बता दें कि आज के मुठभेड़ के साथ ही इस साल घाटी में सुरक्षाबलों ने अबतक 116 आतंकवादियों को मार गिराया है। इसमें से 38 आतंकी सिर्फ इस महीने मारे गए हैं।