Connect with us

देश

Target Killing: जम्मू-कश्मीर में एक बार फिर टारगेट किलिंग, आतंकियों ने कश्मीरी पंडित संजय शर्मा को मारी गोली

Target Killing: कश्मीर पुलिस ने घटना की जानकारी देते हुए बताया कि, आतंकियों ने पुलवामा के संजय शर्मा नाम के एक नागरिक पर बाजार जाते वक्त गोली मार दी। इसके बाद उन्हें अस्पताल ले जाया गया, लेकिन चोटों के कारण उनकी मृत्यु हो गई।

Published

pulwama

नई दिल्ली। जम्मू-कश्मीर में आतंकी लगातार कश्मीरी पंडितों को निशाना बना रहे हैं। रविवार को एक बार फिर घाटी से टारगेट किलिंग की घटना सामने आई है। जहां दक्षिण कश्मीर के पुलवामा में आंतकियों ने कश्मीरी पंडित संजय शर्मा को गोली मार दी और फिर मौके से फरार हो गए। वहीं संजय शर्मा को स्थानीय लोगों की मदद से घायल हालात में तुंरत अस्पताल ले जाया गया। लेकिन उन्हें बचाया नहीं जा सका। इलाज के दौरान संजय शर्मा ने दम तोड़ दिया। बताया जा रहा है कि संजय शर्मा को बाजार जाते वक्त ताबड़तोड़ गोलियां बरसा दी। वो एक निजी बैंक में सुरक्षा गार्ड था।  घटना के बाद इलाके में सुरक्षाकर्मियों का सर्च ऑपरेशन जारी है। इसके साथ ही इलाके की घेराबंदी कर दी है।

कश्मीर के DIG रईस अहमद ने घटना की जानकारी देते हुए बताया कि, रविवार सुबह करीब 10:30 बजे आतंकवादी हमला सामने आया है। आतंकियों ने पुलवामा में पुत्र काशीनाथ शर्मा संजय शर्मा अपनी पत्नी के साथ मार्केट जा रहे थे उस वक्त आतंकियों ने गोली मार दी। इसके बाद उन्हें अस्पताल ले जाया गया, लेकिन चोटों के कारण उनकी मृत्यु हो गई।

जानकारी के लिए बता दें कि पुलवामा हमले की चौथी बरसी है। पुलवामा हमले में देश ने 40 सपूतों को खो दिया था। इसके बाद भारत सरकार ने पुलवामा आंतकी हमले के जवाब में पाकिस्तान के बालाकोट में एयर स्ट्राइक की गई थी। जिसमें पाकिस्तान के कई आतंकियों को मौत की नींद सुला दिया था।

Advertisement
Advertisement
Advertisement
Advertisement