Arvind Kejriwal: पीएम मोदी की डिग्री पूछने को लेकर बुरे फंसे केजरीवाल और संजय सिंह, जुर्माने के बाद कोर्ट ने दिया पेशी का ऑर्डर
Arvind Kejriwal: प्रधानमंत्री मोदी की डिग्री को लेकर सवाल पूछने पर अरविंद केजरीवाल को बड़ा झटका तब लगा था जब हाईकोर्ट ने उनके ऊपर 25 हजार का जुर्माना ठोक दिया था। इस मामले में हाईकोर्ट ने गुजरात यूनिवर्सिटी की याचिका पर केंद्रीय सूचना आयोग के आदेश को खारिज कर दिया था। केंद्रीय सूचना आयोग ने सात साल पहले गुजरात विश्वविद्यालय को पीएम मोदी की डिग्री के बारे में अरविंद केजरीवाल को सूचना देने का आदेश दिया था। हाई कोर्ट ने केजरीवाल पर 25 हजार रुपए का जुर्माना लगाते हुए 4 सप्ताह के भीतर जमा कराने को कहा था।
नई दिल्ली। पीएम नरेंद्र मोदी की डिग्री की मांग करने वाले दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल जुर्माना लगने के बाद भी मुश्किलों से छूटे नहीं हैं, बल्कि उनकी मुसीबतें एक बार फिर बढ़ गई हैं। खबरों के मुताबिक दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल और आम आदमी पार्टी के राज्यसभा सांसद संजय सिंह को तलब किया गया है। दोनों ही नेताओं को 7 जून को कोर्ट में पेश होने के आदेश दिए गए हैं। केजरीवाल ने पीएम मोदी को ‘चौथी फेल राजा’ कहकर बुलाया, सदन के भीतर पीएम मोदी की डिग्री को लेकर भी सवाल किए थे, जिसके बाद उनके ऊपर 25 हजार रुपए का जुर्माना भी कोर्ट ने लगाया था।
#WATCH | Ahmedabad, Gujarat | PM Modi Degree Case | “On 15th April, the Court had asked both accused (Arvind Kejriwal and Sanjay Singh) to be present before the court. Today was fixed as the date of the hearing. But it seems there was not much clarity in the summons, so the judge… pic.twitter.com/thzywDUFsQ
— ANI (@ANI) May 23, 2023
जानकारी के लिए आपको बता दें कि कोर्ट में याचिकाकर्ता के वकील अमित नायक ने कहा, ‘माननीय कोर्ट ने 15 अप्रैल को मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल और राजयसभा सांसद संजय सिंह को कोर्ट में पेश होने के आदेश दिए थे। इसी के सिलसिले में आज डेट थी, लेकिन समन के भीतर ज्यादा सफाई से निर्देशित नहीं किया गया था, इसी के चलते आज न्यायाधीश ने आदेश दिया है कि दोनों आरोपियों को शिकायत प्रतियों के साथ नए सिरे से समन जारी किया जाए। सुनवाई की अगली तारीख 7 जून मुकर्रर की गई है। दोनों ही नेताओं को 7 जून को कोर्ट के सामने पेश होना होगा।
गौर करने वाली बात ये है कि इससे पहले प्रधानमंत्री मोदी की डिग्री को लेकर सवाल पूछने पर अरविंद केजरीवाल को बड़ा झटका तब लगा था जब हाईकोर्ट ने उनके ऊपर 25 हजार का जुर्माना ठोक दिया था। इस मामले में हाईकोर्ट ने गुजरात यूनिवर्सिटी की याचिका पर केंद्रीय सूचना आयोग के आदेश को खारिज कर दिया था। केंद्रीय सूचना आयोग ने सात साल पहले गुजरात विश्वविद्यालय को पीएम मोदी की डिग्री के बारे में अरविंद केजरीवाल को सूचना देने का आदेश दिया था। हाई कोर्ट ने केजरीवाल पर 25 हजार रुपए का जुर्माना लगाते हुए 4 सप्ताह के भीतर जमा कराने को कहा था। जिसके बाद अरविंद केजरीवाल लगातार पीएम मोदी की डिग्री को लेकर सवाल उठाते रहे हैं। हाल ही में दिल्ली विधानसभा के एक सत्र के दौरान भी अरविंद केजरीवाल ने पीएम मोदी को चौथी फेल राजा बताया था।