newsroompost
  • youtube
  • facebook
  • twitter

Kerala Gold Scam: कांग्रेसी नेता अब दाउद को कह रहे हैं “श्री दाउद इब्राहिम”, चौंकाने वाला वीडियो आया सामने

Kerala Gold Scam: केरल(Kerala) में कांग्रेसी नेता(Congress Leader) रमेश चेनिथला(Ramesh Chennithala) इस मामले में दाउद(Dawood) को लेकर कुछ ऐसा बोल गए कि अब उनकी काफी किरकिरी हो रही है।

नई दिल्ली। केरल में सोने की तस्करी मामले में बुधवार को राष्ट्रीय जांच एजेंसी (NIA) ने एक कोर्ट में बताया है कि भारत के मोस्ट वॉन्टेड आतंकवादी दाऊद इब्राहिम के गैंग की संदिग्ध भूमिका हो सकती है। इतना ही नहीं आतंक-रोधी एजेंसी ने बताया कि उसके इंटेलीजेंस इनपुट से जानकारी मिली है कि इस सोने के तस्करी में मिली राशि को राष्ट्र-विरोधी और आतंकवादी गतिवधियों में इस्तेमाल किया गया था। इस खुलासे के बाद से राज्य सरकार पर कांग्रेसी नेता हमलावर हैं। हालांकि केरल में कांग्रेसी नेता रमेश चेनिथला इस मामले में दाउद को लेकर कुछ ऐसा बोल गए कि अब उनकी काफी किरकिरी हो रही है। दरअसल केरल गोल्ड स्कैम को लेकर कांग्रेस का विरोध तो समझ में आता है लेकिन उन्होंने अपनी बात में दाउद इब्राहिम के नाम के आगे ‘श्री’ लगाकर खुद को व अपनी पार्टी की सोच को संदेह के घेरे में ला दिया है।

Dawood Ibrahim Gold Kerala

दाउद को बोला ‘श्री’

बता दें कि इस मामले में NIA द्वारा सोना तस्करी में दाउद इब्राहिम से संबंध को लेकर हुए खुलासे के बाद कांग्रेसी नेता रमेश चेनिथला ने अपने बयान में कहा कि, “यह बहुत चौंकाने वाला है कि सोने की तस्करी के मामले में मुख्य अपराधी के ‘श्री’ दाऊद इब्राहिम के साथ संबंध हैं। यह केरल में हुए सबसे बड़े अपराधों में से एक है। दुर्भाग्य से, राज्य सरकार दोषियों का समर्थन कर रही है।”

दाउद का सम्मान क्यों

कांग्रेसी नेता ने अपने बयान में दाउद को ‘श्री’ कहकर ये सवाल फिर से खड़ा कर दिया है कि, क्या दाउद का सम्मान करना कांग्रेस पार्टी की राय क्या है या फिर ये रमेश चेनिथला की व्यक्तिगत राय। हालांकि खबर लिखे जाने तक कांग्रेस की तरफ से कोई सफाई नहीं आई थी। गौरतलब है कि इससे पहले कई आतंकवादियों के नाम के आगे कांग्रेसी नेता ‘जी’ लगाकर अपनी ही पार्टी को मुसीबत में डाल चुके हैं।

इससे पहले भी आतंकियों को जी और साहेब कहने की परंपरा

कांग्रेस पार्टी के दिग्गज नेता और मध्य प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री दिग्विजय सिंह भी कई मौंको पर आतंकियों को जी और साहब कह चुके हैं। इससे उनकी पार्टी की काफी किरकिरी हो चुकी है।बता दें कि उनके दो बयान काफी विवादों में रहे थे। पहला तो ये कि उन्होंने दुनिया के खूंखार आतंकी ओसामा बिन लादेन को “ओसामा जी” से संबोधित कर दिया। वहीं दूसरा तब जब उन्होंने मुंबई हमलों के मास्टर माइंड हाफिज सईद को “साहब” कहकर संबोधित किया था।

Swapna Suresh Kerala

केरल सोना तस्करी मामले में अपडेट

वहीं केरल सोना तस्करी मामले में ताजा जानकारी की बात करें तो इस मामले की प्रमुख आरोपित स्वप्ना सुरेश को मनी लॉन्ड्रिंग मामले में जमानत मिल गई है। वह अभी जेल में ही रहेगी, क्योंकि सोना तस्करी से संबंधित अन्य मामलों में भी उसे गिरफ्तार किया गया है। एनआइए ने उसके खिलाफ गैरकानूनी गतिविधि (रोकथाम) अधिनियम का भी प्रयोग किया है। कोर्ट ने स्वप्ना की जमानत अर्जी पर पिछले सप्ताह फैसला सुरक्षित रख लिया था। उसे सीमा शुल्क विभाग द्वारा की जा रही जांच से संबंधित मामले में भी जमानत मिल चुकी है। सीमा शुल्क ने 60 दिनों की निर्धारित समयसीमा के भीतर अंतिम रिपोर्ट दाखिल नहीं कराई, जिस कारण उसे जमानत मिल गई।