newsroompost
  • youtube
  • facebook
  • twitter

Video: मजहब के सवाल पर आरिफ मोहम्मद खान का बड़ा बयान, कहा- हमारी परंपरा तो हमें ये सिखाती है कि….!

नई दिल्ली। किसी न किसी मसले को लेकर सुर्खियों के सैलाब में सराबोर रहने वाले केरल के राज्यपाल आरिफ मोहम्मद खान एक बार से सुर्खियों की नौका पर सवार हो चुके हैं। आरिफ मोहम्मद खान अपनी बेबाकी के लिए जाने जाते हैं, जिस तरह से वे राजनीतिक मसलों को लेकर मुखरता से अपनी राय जाहिर …

नई दिल्ली। किसी न किसी मसले को लेकर सुर्खियों के सैलाब में सराबोर रहने वाले केरल के राज्यपाल आरिफ मोहम्मद खान एक बार से सुर्खियों की नौका पर सवार हो चुके हैं। आरिफ मोहम्मद खान अपनी बेबाकी के लिए जाने जाते हैं, जिस तरह से वे राजनीतिक मसलों को लेकर मुखरता से अपनी राय जाहिर करते हैं, उससे तो आप वाकिफ होते ही होंगे, लेकिन इस बार जिस तरह से उन्होंने धर्म पर को लेकर तकरीरों की दरिया बहाई है, उससे शायद ही आप वाकिफ हों। चलिए, आपको इसके बारे में विस्तार से बताते हैं। दरअसल, उन्होंने न्यूज चैनल को इंटरव्यू दिया है, जिसमें उन्होंने मुख्तलिफ मसलों पर अपनी राय जाहिर की है। इस दौरान उन्होंने धर्म के संदर्भ में अपने विचार साझा किए हैं, जो कि अभी वीडियो के रूप में सोशल मीडिया में खासा चर्चा में है।

आरिफ ने कहा कि, ‘धर्म को हमने गलत तरह से अनुवाद कर लिया है। आज की तारीख में हमने धर्म को रिलिजन के रूप में अनुवाद कर लिया है, बल्कि धर्म तो उससे कहीं ज्यादा व्यापक है।  लेकिन मैं उसी अभिप्राय से उसके बारे में आपको बताता हूं। हमारी परंपरा हमें तो ये बताती है कि धर्म अनुभव है, जो कि हमें प्राप्त होती है। भारतीय परंपरा मैं बिलीव किया जाता है, ये तो नहीं कहा जाता है। धर्म की अनूभुति प्राप्त करने को ही धर्म कहते हैं। अब हमारी परंपरा क्या है। वी ट्रेवल फॉर्म लोयर ट्रूथ तो हायर ट्रूथ। हर दिन हम नई चीज सीखते हैं, हमें पूरा ज्ञान नहीं होता है। संभव नहीं है, तो मैं फिर झगड़ा किस पर बात करूं कि जब मुझे मालूम है कि मुझे पूरा ज्ञान नहीं है। मजहब तो मुझे ये सिखाता है कि ऊपर वाले की जो व्यापकता है, वो समझ में आ जाए, और उसकी मखलूख के साथ, जिसने उन्हें पैदा किया है, उनके लिए दिल में मोहब्बत हो जाए, बस यही धर्म है।

Arif Khan, Modi govt's only 2nd Muslim governor, whose political views  align with the BJP's

बता दें कि राज्यपाल आरिफ मोहम्मद खान का यह वीडियो अभी सोशल मीडिया पर खासा तेजी से वायरल हो रहा है। लोग इस पर अलग-अलग तरह से अपनी प्रतिक्रिया व्यक्त करते हुए नजर आ रहे हैं। अब ऐसे में आपका उनके द्वारा धर्म पर दिए गए विचारों के संदर्भ में क्या कुछ कहना है। आप  हमें कमेंट कर बताना बिल्कुल भी मत भूलिएगा। तब तक के लिए आपर देश दुनिया की तमाम बड़ी खबरों से रूबरू होने के लिए आप पढ़ते रहिए। न्यूज रूम पोस्ट.,कॉम