newsroompost
  • youtube
  • facebook
  • twitter

Himachal Pradesh: हिमाचल में खालिस्तानियों की हिमाकत, मील के पत्थरों पर लिखे शब्दों से बड़ी साजिश की आशंका

Himachal Pradesh: अभी श्री नैना देवी मंदिर में श्रावण महीने की अष्टमी के दौरान मेला भी लगने वाला है। इससे पहले खालिस्तान समर्थक नारे लिखे जाने से लोग किसी अनहोनी को लेकर आशंकित हैं। खास बात यह है कि इस पूरे इलाके में सुरक्षा के लिए पुलिस जगह-जगह तैनात रहती है। इसके बावजूद खालिस्तान समर्थक तत्वों ने ऐसा किया है।

शिमला। पंजाब से सटे हिमाचल प्रदेश तक खालिस्तानी तत्वों के पैर पसारने का खुलासा हुआ है। यहां सड़क किनारे मील के पत्थरों पर लिखे शब्द किसी बड़ी साजिश की आशंका बढ़ा रहे हैं। मामला धार्मिक स्थल श्री नैना देवी से कोलांवाला टोबा जाने वाली सड़क का है। यहां सड़क किनारे लगे मील के पत्थरों पर पुताई कर उनमें खालिस्तान के समर्थन में नारे लिखे गए हैं। पत्थरों पर ‘खालिस्तान में आपका स्वागत है’, ‘खालिस्तान की हद शुरू’ और ‘खालिस्तान जिंदाबाद’ जैसे नारे लिखे गए हैं। पुलिस ऐसा करने वालों की तलाश में जुटी है। अभी यह पता नहीं चल सका है कि किसने पत्थरों पर खालिस्तान समर्थक नारे लिखे हैं और इन तत्वों का इरादा क्या है। पुलिस को भी इन नारों की जानकारी नहीं थी। स्थानीय लोगों की शिकायत पर पुलिस ने जांच शुरू की है। यहां कई जगह सड़क किनारे ‘रेफरेंडम 2021’ और ‘ज्वॉइन एसएसजे’ भी लिखा मिला है।

Naina Devi
अभी श्री नैना देवी मंदिर में श्रावण महीने की अष्टमी के दौरान मेला भी लगने वाला है। इससे पहले खालिस्तान समर्थक नारे लिखे जाने से लोग किसी अनहोनी को लेकर आशंकित हैं। खास बात यह है कि इस पूरे इलाके में सुरक्षा के लिए पुलिस जगह-जगह तैनात रहती है। इसके बावजूद खालिस्तान समर्थक तत्वों ने ऐसा किया है। नैना देवी थाने के प्रभारी को जांच सौंपी गई है। पुलिस का कहना है कि खालिस्तानी तत्वों को किसी सूरत में बख्शा नहीं जाएगा।

Naina Devi

बता दें कि खालिस्तान की मांग करने वाले तत्व पंजाब के अलावा हिमाचल और हरियाणा के तमाम हिस्सों पर पहले भी दावा जताते रहे हैं। पुलिस की सक्रियता से पंजाब में 90 के दशक में खालिस्तान की मांग करने और आतंकवाद फैलाने वालों का सिर कुचल दिया गया था, लेकिन इस साल 26 जनवरी को दिल्ली में किसानों के मार्च के दौरान लालकिले तक पर खालिस्तानी झंडा फहराया गया। उस दिन खालिस्तान की मांग करने वालों ने दिल्ली में कई जगह जमकर हिंसा की थी।