VIDEO: ‘वापस जाओ, वापस जाओ…’, अमेरिकी दौरे पर गए राहुल गांधी का खालिस्तानियों ने किया विरोध, लगाए ऐसे नारे
इससे पहले उन्हें ब्रिटेन में भी खालिस्तानी तत्वों के विरोध का सामना करना पड़ा था। बता दें कि सामने आए वीडियो में साफ देखा जा सकता है कि जहां कुछ खालिस्तानी तत्व राहुल के विदेशी दौरे का विरोध कर रहे हैं ,तो वहीं कुछ भारतीय समर्थन भी कर रहे हैं।
नई दिल्ली। कांग्रेस नेता राहुल गांधी इन दिनों अमेरिका में हैं, जहां वे मुख्तलिफ कार्यक्रमों में शिरकत करके केंद्र की मोदी सरकार पर लगातार हमला बोल रहे हैं। पीएम मोदी के मासिक रेडियो कार्यक्रम मन की बात से लेकर उनकी कार्यप्रणाली तक को राहुल ने सवालों के घेरे में खड़ा किया है। राहुल ने कहा कि पीएम मोदी देश के लोगों से मन की बात करते हैं , लेकिन मैं आप लोगों से मन की बात करने नहीं, बल्कि मुद्दों की बात करने आया हूं। मैं यह जानने के लिए आया हूं कि आप लोग किसी मुद्दे के बारे में क्या सोचते हैं। कांग्रेस नेता ने आगे कहा कि अभी देश में दो विचारधाराओं की लड़ाई है। जहां एक तरफ आरएसएस और पीएम मोदी की विचारधारा की लड़ाई है, तो वहीं दूसरी तरफ से गांधीवादी विचारधारा है। एक विचारधारा ऐसी है, जो कि समग्र विकास की पैरोकारी करती है, तो वहीं दूसरी विचारधारा ऐसी है, जो कि विकास को संकुचित करती है। इस तरह से राहुल मुख्तलिफ मुद्दों को लेकर केंद्र की मोदी सरकार को आड़े हाथों ले रहे हैं। अब इसी बीच राहुल का अमेरिका में विरोध किया गया है। आइए, आगे आपको इसके बारे में विस्तार से बताते हैं।
VIDEO | Members of a Sikh group asked Rahul Gandhi to “go back” while others welcomed him with a big heart in New York, USA ahead of the Congress leader’s address to the Indian diaspora. pic.twitter.com/8hTMjAyRuU
— Press Trust of India (@PTI_News) June 5, 2023
दरअसल, अमेरिकी दौरे पर गए कांग्रेस नेता राहुल गांधी का न्यूयॉर्क में खालिस्तानी तत्वों ने विरोध किया। खालिस्तानी तत्वों ने राहुल गांधी वापस जाओ…वापस जाओ जैसे नारे भी लगाए। इस बीच राहुल को खालिस्तानी झंडे भी दिखाए गए। जिसका वीडियो भी सामने आया है। आप वीडियो में साफ देख सकते हैं कि कैसे खालिस्तानी तत्व राहुल गांधी के अमेरिकी दौरे का विरोध कर रहे हैं और उनसे कह रहे हैं कि आप वापस भारत चले जाओ। हालांकि, यह कोई पहली मर्तबा नहीं है कि जब राहुल को विदेशी भूमि पर इस तरह से खालिस्तानी तत्वों के विरोध का सामना करना पड़ा है।
इससे पहले उन्हें ब्रिटेन में भी खालिस्तानी तत्वों के विरोध का सामना करना पड़ा था। बता दें कि सामने आए वीडियो में साफ देखा जा सकता है कि जहां कुछ खालिस्तानी तत्व राहुल के विदेशी दौरे का विरोध कर रहे हैं, तो वहीं कुछ भारतीय समर्थन भी कर रहे हैं। अमेरिका में रह रहे कई प्रवासी भारतीय ने कहा कि हम राहुल गांधी को भारत के लिए एक नई उम्मीद के रूप में देखते हैं। इस तरह से आप देख सकते हैं कि जहां एक तरफ खालिस्तानी तत्वों द्वारा राहुल का विरोध किया जा रहा है, तो वहीं कुछ लोगों के द्वारा समर्थन भी किया जा रहा है।
बता दें कि इससे पहले राहुल गांधी ब्रिटेन दौरे पर थे, जहां उन्होंने पीएम मोदी पर जमकर निशाना साधा था और कहा था कि भारत में लोकतंत्र खतरे में है, जिसे लेकर कांग्रेस नेता को बीजेपी की तीखी प्रतिक्रिया सामना करना पड़ा था।