newsroompost
  • youtube
  • facebook
  • twitter

Yogi Adityanath Takes A Jibe At Rahul Gandhi In Haryana : ‘खटाखट’ वाले राहुल गांधी पहले ही मैदान छोड़कर हो गए ‘सफाचट’, हरियाणा में योगी आदित्यनाथ ने कसा तंज

Yogi Adityanath Takes A Jibe At Rahul Gandhi In Haryana : यूपी सीएम योगी बोले, नशे के कारोबारी जो देश को निगल जाना चाहते हैं, युवाओं की जवानी को छीन रहे हैं, ये आज के चंड, मुंड और महिषासुर हैं। उन्होंने कहा, बीजेपी की डबल इंजन की सरकार उन महिषासुर, चंड और मुंड के लिए जगत जननी मां भगवती की तरह है जो नशे के व्यापार में लिप्त हैं।

नई दिल्ली। हरियाणा विधानसभा चुनाव प्रचार के अंतिम दिन आज यूपी के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने शाहबाद और सफीदों विधानसभा क्षेत्र की जनता को संबोधित करते हुए अलग-अलग रैलियां कीं। इस दौरान योगी ने प्रदेश में एक बार फिर बीजेपी की सरकार बनाने का आह्वान किया। योगी ने राहुल गांधी पर कटाक्ष करते हुए कहा जो राहुल गांधी ‘खटाखट-खटाखट’ कहने आते थे, आज वह मैदान छोड़कर पहले ही ‘सफाचट’ हो चुके हैं।

योगी बोले, नशे के कारोबारी जो देश को निगल जाना चाहते हैं, युवाओं की जवानी को छीन रहे हैं, ये आज के चंड, मुंड और महिषासुर हैं। उन्होंने कहा, बीजेपी की डबल इंजन की सरकार उन महिषासुर, चंड और मुंड के लिए जगत जननी मां भगवती की तरह है जो नशे के व्यापार में लिप्त हैं।

उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री ने कहा, ड्रग माफिया हों या खनन माफिया, भू माफिया हों या पशु माफिया या संगठित अपराध में संलिप्त माफिया हों, ये समाज के विकास में सबसे बड़ी बाधा हैं। माफिया विकास में बाधा है, खेल और खिलाड़ियों की प्रगति में बाधा है, युवाओं के रोजगार में बाधा है वह बेटियों की सुरक्षा में भी बाधा है। इसलिए माफिया प्रवृत्ति को कभी मत पनपने देना। विकसित और धारण हरियाणा के लिए बीजेपी की सरकार का होना जरूरी है।

आदित्यनाथ ने कहा, हरियाणा ने डबल इंजन सरकार के नेतृत्व में 10 वर्षों में पूरे हुए कार्यों को देखा है। हाईवे का निर्माण, रेलवे की प्रगति, नए फ्लाईओवर का निर्माण, औद्योगिक क्षेत्र का विकास, युवाओं को बिना पर्ची बिना खर्ची के रोजगार मिला है। हरियाणा के चहुंमुखी विकास के लिए भाजपा सरकार प्रतिबद्ध है। जो कार्य कांग्रेस 60-65 वर्षों में नहीं कर सकी, भाजपा की डबल इंजन सरकार ने मात्र 2 वर्षों में करके दिखाया है। राज्य की सुशासन प्रिय जनता तीसरी बार डबल इंजन की सरकार के साथ है।

सफीदों विधानसभा की जनता को संबोधित करते हुए योगी बोले, हरियाणा हमारे अन्नदाता किसानों के परिश्रम और पुरुषार्थ की धरती है, देश का पेट भरती है। यहां के बहादुर जवानों के शौर्य और पराक्रम का लोहा दुश्मन ने भी बार-बार माना है।