newsroompost
  • youtube
  • facebook
  • twitter

Amritpal Singh: ब्रिटेन भागने की फिराक में थी खालिस्तानी अमृतपाल सिंह की पत्नी किरणदीप कौर!, दिल्ली एयरपोर्ट पर रोका गया

किरणदीप कौर और अमृतपाल सिंह की शादी इसी साल 10 फरवरी को खालिस्तान समर्थक से उसके जल्लूपुर खेड़ा गांव में हुई थी। खालिस्तान समर्थक अमृतपाल की पत्नी से पंजाब पुलिस और खुफिया एजेंसियों ने पहले पूछताछ भी की थी। पहले भी अमृतसर से वो ब्रिटेन जाने की कोशिश कर चुकी है, लेकिन तब भी रोका गया था।

नई दिल्ली। खालिस्तान समर्थक और फिलहाल असम की जेल में बंद अमृतपाल सिंह की पत्नी किरणदीप कौर एक बार फिर ब्रिटेन भागने में नाकाम रही है। जानकारी के मुताबिक और वारिस पंजाब दे के मुखिया अमृतपाल सिंह की पत्नी किरणदीप बुधवार को दिल्ली में आईजीआई एयरपोर्ट पहुंची थी। वो ब्रिटेन जाने की कोशिश कर रही थी। इमिग्रेशन पर उसके कागजात की जांच के दौरान ब्रिटेन जाने वाली फ्लाइट में चढ़ने नहीं दिया गया। इससे पहले भी इसी साल 20 अप्रैल को किरणदीप कौर एक बार अमृतसर एयरपोर्ट पर भी ब्रिटेन जाते वक्त रोकी गई थी। किरणदीप का टिकर एयर इंडिया का था और दोपहर में करीब डेढ़ बजे उसकी फ्लाइट थी।

amritpal singh wife kirandeep kaur

किरणदीप कौर और अमृतपाल सिंह की शादी इसी साल 10 फरवरी को खालिस्तान समर्थक से उसके जल्लूपुर खेड़ा गांव में हुई थी। खालिस्तान समर्थक अमृतपाल की पत्नी से पंजाब पुलिस और खुफिया एजेंसियों ने पहले पूछताछ भी की थी। पहले ऐसी खबरें आई थीं कि शादी से पहले लंदन में रहने वाली किरणदीप कौर की वहां खालिस्तान समर्थक तत्वों से नजदीकी थी। उसके बारे में ये खबरें भी आई थीं कि लंदन में किरणदीप ने कई बार खालिस्तान के लिए चंदा वसूलने का काम भी किया था। अमृतपाल सिंह को गिरफ्तार किए जाने के बाद किरणदीप को विदेश जाने से रोकने के लिए उसकी जानकारी सभी एयरपोर्ट और पोर्ट को भेजी गई। जिसकी वजह से वो विदेश नहीं जा पा रही है।

amritpal singh latest photo 2

अमृतपाल सिंह के खिलाफ पंजाब पुलिस ने बड़ा अभियान छेड़ा था। उसके चाचा समेत तमाम करीबियों को गिरफ्तार कर जेल भेजा गया। अमृतपाल सिंह और उसके साथी पप्पलप्रीत सिंह को भी पंजाब पुलिस ने काफी तलाशने के बाद गिरफ्तार किया था। पुलिस की जांच में पता चला था कि अमृतपाल सिंह खालिस्तान आंदोलन को फिर पंजाब में भड़काने की तैयारी में था। उसने अपने लोगों को हथियारों की ट्रेनिंग वगैरा भी दी थी। साथ ही खालिस्तान खालसा फोर्स (केकेएफ) भी बनाई थी।