newsroompost
  • youtube
  • facebook
  • twitter

Modi Govt On Kisan: मोदी सरकार देगी किसानों को खुशखबरी?, सूत्रों के मुताबिक सम्मान निधि को बढ़ाकर इतना किए जाने का बजट में एलान संभव

Modi Govt On Kisan: जल्दी ही किसानों को मोदी सरकार की तरफ से खुशखबरी मिल सकती है। बिजनेस टुडे टीवी ने सूत्रों के हवाले से खबर दी है कि 23 तारीख को संसद में पेश होने वाले बजट में किसानों को मोदी सरकार सौगात देने जा रही है। इससे छोटे और मंझोले किसानों को काफी राहत मिलेगी।

नई दिल्ली। जल्दी ही किसानों को मोदी सरकार की तरफ से खुशखबरी मिल सकती है। बिजनेस टुडे टीवी ने सूत्रों के हवाले से खबर दी है कि 23 तारीख को संसद में पेश होने वाले बजट में किसानों को मोदी सरकार सौगात देने जा रही है। ये सौगात किसान सम्मान निधि में बढ़ोतरी की होगी। इसके अलावा किसानों के लिए और भी तमाम घोषणाएं वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण अपने पूर्ण बजट में कर सकती हैं।

Farmer

बिजनेस टुडे टीवी ने सूत्रों के हवाले से जानकारी दी है कि किसान सम्मान निधि में मोदी सरकार 30 फीसदी का इजाफा कर सकती है। इससे किसान सम्मान निधि के लिए बजट में 80000 करोड़ की व्यवस्था किए जाने के आसार हैं। किसान सम्मान निधि के बजट में बढ़ोतरी से किसानों को साल में 8000 रुपए दिए जा सकेंगे। अब तक किसानों को हर साल सम्मान निधि के तौर पर 6000 रुपए मोदी सरकार की तरफ से दिए जाते हैं। फरवरी में जब मोदी सरकार ने अंतरिम बजट पेश किया था, तब उसमें किसान सम्मान निधि के लिए 60000 करोड़ रखने की बात कही थी। मोदी सरकार को टैक्स से काफी कमाई हो रही है। साथ ही रिजर्व बैंक ने भी 2.1 लाख करोड़ का लाभांश दिया है। ऐसे में किसान सम्मान निधि में बढ़ोतरी की राह आसान दिख रही है।

farmer

इससे पहले सूत्रों के हवाले से मीडिया ने ये खबर भी दी थी कि किसानों के लिए और भी तमाम योजनाओं का एलान वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण कर सकती हैं। इनमें कृषि कार्यों के लिए जरूरी उपकरणों पर टैक्स की दर कम किया जाना भी शामिल है। साथ ही बीज और खाद पर भी सब्सिडी जारी रखने का एलान तय है। मोदी सरकार लगातार कहती रही है कि वो किसानों की आय दोगुना करना चाहती है। इसी कड़ी में किसानों की मदद के लिए सम्मान निधि की योजना भी लाई गई थी। साथ ही अंतरराष्ट्रीय बाजार में खाद की कीमत बढ़ने के बाद भी मोदी सरकार किसानों को सस्ते में खाद उपलब्ध करा रही है।