प्रयागराज। यूपी की धार्मिक नगरी प्रयागराज में महाकुंभ 2025 की भव्य शुरुआत हो गई है। महाकुंभ के पहले दिन पौष पूर्णिमा का स्नान है और खबर लिखे जाने तक करीब 60 लाख लोगों ने प्रयागराज में गंगा, यमुना और अदृश्य सरस्वती नदी के संगम पर स्नान कर लिया था। शाम तक और लाखों लोगों के स्नान करने की उम्मीद है। प्रयागराज में हो रहे महाकुंभ 2025 का पहला महत्वपूर्ण स्नान मंगलवार 14 जनवरी को मकर संक्रांति का होने वाला है। इसे अखाड़ों ने राजसी स्नान का नाम दिया है। पहले इसे शाही स्नान कहा जाता था। मकर संक्रांति के अलावा और भी राजसी स्नान पर्व महाकुंभ में होने वाले हैं। इन राजसी स्नान में सबसे पहले साधु और संत स्नान करते हैं। जिसके बाद आम लोगों को स्नान की मंजूरी दी जाती है।
#MahaKumbhMela2025 | Uttar Pradesh: A large number of people arrive in Prayagraj to take a holy dip in Triveni Sangam – a sacred confluence of rivers Ganga, Yamuna and ‘mystical’ Saraswati as today, January 13 – Paush Purnima marks the beginning of the 45-day-long #MahaKumbh2025 pic.twitter.com/pXzeEr4SgF
— ANI (@ANI) January 13, 2025
#MahaKumbhMela2025 | Uttar Pradesh: A large number of people arrive in Prayagraj to take a holy dip in Triveni Sangam – a sacred confluence of rivers Ganga, Yamuna and ‘mystical’ Saraswati as today, January 13 – Paush Purnima marks the beginning of the 45-day-long #MahaKumbh2025 pic.twitter.com/uFXz3935Hl
— ANI (@ANI) January 13, 2025
#MahaKumbhMela2025 | PM Narendra Modi tweets, “A very special day for crores of people who cherish Bharatiya values and culture! Maha Kumbh 2025 commences in Prayagraj, bringing together countless people in a sacred confluence of faith, devotion and culture. The Maha Kumbh… pic.twitter.com/OEZbLM4lyU
— ANI (@ANI) January 13, 2025
कुंभ चार प्रकार के होते हैं। इनको अर्धकुंभ, पूर्ण कुंभ और महाकुंभ कहा जाता है। महाकुंभ 144 साल बाद होता है। महाकुंभ का आयोजन सिर्फ यूपी के प्रयागराज में ही होता है। वहीं, अर्धकुंभ 6 साल और पूर्ण कुंभ 12 साल में होता है। मकर संक्रांति के राजसी स्नान के बाद 29 जनवरी को मौनी अमावस्या पर अहम स्नान पर्व होगा। इसके बाद 3 फरवरी को बसंत पंचमी, 12 फरवरी को माघी पूर्णिमा और 26 फरवरी को महाशिवरात्रि के पर्व पर राजसी स्नान की तिथियां हैं। महाशिवरात्रि के पर्व पर अंतिम राजसी स्नान होना है। उसी तारीख को प्रयागराज में महाकुंभ 2025 का समापन होना है।
#MahaKumbhMela2025 | Prayagraj, Uttar Pradesh: Thousands of devotees take a holy dip in Triveni Sangam – a sacred confluence of rivers Ganga, Yamuna and ‘mystical’ Saraswati as today, January 13 – Paush Purnima marks the beginning of the 45-day-long #MahaKumbh2025
(Source:… pic.twitter.com/HE7sV7qD3C
— ANI (@ANI) January 13, 2025
प्रयागराज महाकुंभ के लिए यूपी और केंद्र सरकार ने जबरदस्त व्यवस्था की है। 10 पक्के घाट समेत यहां 41 स्नान घाट बनाए गए हैं। 30 पॉन्टून पुल भी यहां श्रद्धालुओं के आने जाने के लिए तैयार किए गए हैं। किसी भी व्यक्ति को डूबने से बचाने के लिए नदियों में वाटर ड्रोन की व्यवस्था है। पूरे महाकुंभ मेला स्थल को अलग जिला घोषित कर यहां के लिए पूरी प्रशासनिक व्यवस्था की गई है। इसके अलावा महाकुंभ में सुरक्षा की कड़ी व्यवस्था के तहत एंटी ड्रोन सिस्टम, एनएसजी और एटीएस के कमांडो भी तैनात किए गए हैं। महाकुंभ में श्रद्धालुओं की भीड़ को नियंत्रित करने के लिए घुड़सवार पुलिस भी प्रयागराज में तैनात की गई है।