बेंगलुरु। आज पूर्ण सूर्यग्रहण लगने जा रहा है। अमेरिका और यूरोप के कुछ देशों के अलावा प्रशांत और अटलांटिक महासागर के एक बड़े इलाके में ये सूर्यग्रहण देखा जा सकेगा। अमेरिकी अंतरिक्ष एजेंसी नासा ने पूर्ण सूर्यग्रहण को लाइव दिखाने की व्यवस्था अपनी वेबसाइट में की है। इस सूर्यग्रहण को देखने और तमाम प्रयोग करने के लिए वैज्ञानिक भी तैयार हैं। इस बीच, चर्चा इसकी हो रही है कि भारतीय अंतरिक्ष अनुसंधान संगठन यानी इसरो ने सूर्य पर नजर रखने के लिए जो आदित्य एल1 यान भेजा था, उसका इस सूर्यग्रहण में क्या रोल रहेगा? क्या इस सूर्यग्रहण को आदित्य एल1 भी अपने यंत्रों के सहारे कैप्चर कर तमाम प्रयोग करेगा?
इन सवालों का जवाब है नहीं। आदित्य एल1 अंतरिक्ष यान इस सूर्यग्रहण को देख ही नहीं सकेगा। इसकी वजह ये है कि आदित्य एल1 यान ऐसी जगह पर स्थापित है, जहां कोई ग्रहण नहीं दिखता है। आदित्य एल1 यान को इसरो ने सूर्य की दिशा में लैंग्रेजियन प्वॉइंट 1 पर स्थापित किया हुआ है। लैंग्रेजियन 1 प्वॉइंट धरती और सूर्य के बीच में है। जबकि, ग्रहण चांद के कारण होगा और धरती और चांद के बीच आदित्य एल1 के न होने के कारण इसरो का ये यान सूर्यग्रहण को देख नहीं सकेगा। आदित्य एल1 यान को सिर्फ सूर्य पर नजर रखने के लिए भेजा गया है। लैंग्रेजियन प्वॉइंट 1 पर स्थिर रहते हुए ये 24 घंटे सूर्य में होने वाले बदलावों को अपने यंत्रों से कैप्चर करता है।
आज जो पूर्ण सूर्यग्रहण होने जा रहा है, वो 54 साल बाद सबसे लंबा ग्रहण होगा। अटलांटिक महासागर से ये ग्रहण शुरू होगा और प्रशांत महासागर को पार करता हुआ खत्म होगा। 4 घंटे से भी ज्यादा समय के इस पूर्ण सूर्यग्रहण के दौरान तमाम इलाके कुछ देर के लिए अंधेरे में डूब जाएंगे। इसके अलावा पूर्ण सूर्यग्रहण के कारण डायमंड रिंग वाली खगोलीय घटना भी देखी जा सकेगी। इस वजह से तमाम लोगों में इस सूर्यग्रहण को लेकर उत्सुकता दिख रही है।