newsroompost
  • youtube
  • facebook
  • twitter

75 coin details: जानिए कैसा है 75 रुपये का सिक्का? जिसे पीएम मोदी ने नई संसद में किया जारी

75 coin details: आज नए संसद भवन के उद्घाटन के साथ-साथ 75 रुपये का सिक्का भी जारी किया गया है। इस सिक्के को आज के दिन लॉन्च करने का मुख्य कारण नए संसद भवन के उद्घाटन को यादगार पल बनाने के लिए किया गया।

नई दिल्ली। देश को आजाद हुए 75 साल हो गए है और हम आजादी का 76वां अमृत महोत्सव मना रहे है। इस बीच देश को आजाद होने के 75 साल बाद अब हमारे देश को नया संसद मिल गया है। इस नए संसद का उद्घाटन पीएम मोदी ने आज यानी 28 मई को किया। इस दौरान पीएम के साथ लोकसभा अध्यक्ष ओम बिरला भी मौजूद रहे। आज देश के लिए एक एतिहासिक पल है कि देश के लोगों को नया संसद भवन मिला। पीएम ने दीप जलाकर नए संसद भवन का उद्घाटन किया। अब इसी दिन एक चीज और है जिसकी चर्चा जोरों-शोरों से हो रही है। दरअसल, आज के दिन को यादगार बनाने के लिए पीएम ने 75 रुपये का सिक्का भी जारी किया है।

75 रुपये का सिक्का हुआ लॉन्च

दरअसल, आज नए संसद भवन के उद्घाटन के साथ-साथ 75 रुपये का सिक्का भी जारी किया गया है। इस सिक्के को आज के दिन लॉन्च करने का मुख्य कारण नए संसद भवन के उद्घाटन को यादगार पल बनाने के लिए किया गया। इस सिक्के के वजन की बात करें तो इसका वजन 33 ग्राम है। साथ ही इस सिक्के के एक तरफ नए संसद भवन की तस्वीर बनी है, साथ ही उस तस्वीर के नीचे 2023 लिखा होगा क्योंकि इसका निर्माण 2023 यानी इसी साल हुआ है। बताया जा रहा है कि सिक्के में 50 प्रतिशत चांदी, 40 प्रतिशत कॉपर और 5-5 प्रतिशत निकल और जिंक का मिश्रण है।

75 रुपये के सिक्के की संरचना

इस 75 रुपये के सिक्के में आपको अशोक स्तंभ भी दिखाई देगा। साथ ही हिंदी में आपको संसद संकुल और अंग्रेजी में पार्लियामेंट लिखा दिखाई देगा। इस सिक्के में आपको हिंदी में भारत और अंग्रेजी में इंडिया भी लिखा दिखाई देगा। सिक्के का व्यास 44 मिलीमीटर है। सिक्के के किनारों में गोल्डन कलर है वहीं बीच में सिल्वर कलर दिखाई दे रहा है। इसकी संरचना काफी शानदार है। पीएम मोदी ने सिक्के को जारी किया है।