newsroompost
  • youtube
  • facebook
  • twitter

Who is Amirtpal’s Wife: जानें कौन है और कहां रहती है अमृतपाल की पत्नी? पुलिस कर सकती है पूछताछ

who is Amirtpal’s wife: आपको बता दें कि अमृतपाल की पत्नी का नाम किरणदीप कौर है। 29 वर्षीय किरणदीप अभी पंजाब के जालंधर में ही रहती है, लेकिन पहले वो भी यूके में ही रहती थी। तब इसकी मुलाकात अमृतपाल से हुई थी। जिसके बाद दोनों शादी के बाद पंजाब में आकर शिफ्ट हो गए।

नई दिल्ली। दिल्ली से लेकर पंजाब तक। अभी सिर्फ एक ही नाम को लेकर बवाल मचा हुआ है और वो नाम है अमृतपाल सिंह। ये वही अमृतपाल जिसने अपने साथी लवली सिंह तूफान को छुड़ाने के लिए गुरु ग्रंथ सिंह साहिब को ढाल बनाकर कानून-व्यवस्था को ठेंगा दिखाया था और खुलेआम पुलिसकर्मियों को चुनौती दे डाली थी, लेकिन अब जब इसके खिलाफ कानून का हथौड़ा चला है, तो पुलिस से बचने के लिए भागम-भाग का खेल खेल रहा है। उधर, अमृतपाल के पिता को भी अपने बेटे की चिंता खाई जा रही है, इसलिए उसके बुजुर्ग पिता ने खुद मीडिया के सामने आकर अपने बेटे से  आत्मसमर्पण की अपील की है।

amritpal singh

यही नहीं, अमृतपाल के पिता ने अपने बेटे का एनकाउंटर होने की भी आशंका जताई है, लेकिन माना जा रहा है कि पुलिस ऐसा कोई भी कदम नहीं उठाएगी, क्योंकि अभी उससे बेशुमार राज़ उगलवाने हैं, इसके लिए उसका सलामत होना जरूरी है। उधर, पूरे मामले में शुरू से ही पुलिस और सरकार की भूमिका संदिग्ध रही है, जिस पर आज हाईकोर्ट ने नाराजगी जताकर मान सरकार को जमकर फटकार लगाई है, लेकिन मान सरकार की हिम्मत देखिए कि हाईकोर्ट की तल्ख टिप्पणी से बेखबर होकर प्रेस कांफ्रेंस कर अपनी ही पीठ थपथपा डाली। लेकिन, वे विपक्षी दलों के निशाने पर बने हुए हैं। उधर, अब अमृतपाल की पत्नी पूरे मामले को लेकर यकायक सुर्खियों में आ चुकी है। आइए, इस रिपोर्ट में जानते हैं कौन है अमृतपाल की पत्नी।

amritpal singh

अमृतपाल की पत्नी?

आपको बता दें कि अमृतपाल की पत्नी का नाम किरणदीप कौर है। 29 वर्षीय किरणदीप अभी पंजाब के जालंधर में ही रहती है, लेकिन वो भी पहले यूके में ही रहती थी। तब उसकी मुलाकात अमृतपाल से हुई थी। दोनों शादी के बाद पंजाब में आकर शिफ्ट हो गए। ऐसा करके दोनों विदेश में रह रहे पंजाबी युवाओं को पंजाब में आने के लिए प्रेरित करना चाह रहे थे। वहीं, खालिस्तानी मुल्क की पैरोकारी करने वाले अमृतपाल की पत्नी को लेकर खबर है कि पुलिस उससे भी पूछताछ कर सकती है। उसे कभी-भी पूछताछ के लिए समन किया जा सकता है। बता दें कि 29 फरवरी 2023 को ही अमृतपाल और किरणदीप कौर की शादी हुई थी।

किरणदीप कौर से क्यों हो सकती है पूछताछ?

अब आपके जेहन में सवाल उठ सकता है कि आखिर किरणदीप कौर से क्यों पूछताछ होगी? मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक, दोनों की मुलाकात विदेश में हुई थी। तभी दोनों ने शादी की थी। दावा है कि विदेश में ही अमृतपाल कई खालिस्तानी तत्वों के संपर्क में आया था। यही नहीं, अमृतपाल आईएसआई एजेंट के संपर्क में भी था। कथित तौर पर इन सभी गतिविधियों को उसकी पत्नी ने बहुत करीब से देखा है, जिसे ध्यान में रखते हुए अब उससे पूछताछ करना जरूरी है, ताकि मामले की तह तक जाया जा सकें। उधर, खबर है कि एनआईए मामले की जांच अपने हाथों में ले सकती है। बहरहाल, अब देखना होगा कि आगामी दिनों में पूरे मामले में क्या कुछ कार्रवाई की जाती है।