newsroompost
  • youtube
  • facebook
  • twitter

Who is Bhajan Lal Sharma: जानिए कौन हैं भजन लाल शर्मा?, जिन्हें बीजेपी ने राजस्थान का सीएम बनाकर लगाया सियासी उथल-पुथल पर ब्रेक

Who is Bhajan Lal Sharma: भजन लाल शर्मा सांगानोर से विधायक हैं। वो बीजेपी के महामंत्री हैं। विधायक दलों के नेता उन्हें सीएम पद के लिए सर्वसम्मति से चुना है। मध्य प्रदेश के मोहन यादव की तरह से राजस्थान में भी भजन लाल शर्मा का नाम सीएम पद के लिए ऐलान किया गया है।

नई दिल्ली। राजधानी जयपुर में विधायक दल की बैठक में भजन लाल शर्मा को मुख्यमंत्री बनाकर पिछले कई दिनों से चली आ रही सियासी ऊहापोह पर पार्टी ने विराम लगा दिया है। आज विधायक दल की बैठक में सभी नवनिर्वाचित विधायक शामिल हुए थे। यह बैठक केंद्रीय पर्यवेक्षक व रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह के नेतृत्व में हुई थी और पूर्व सीएम वसुंधरा राजे को प्रस्तावक बनाया गया था। पार्टी ने उनके हाथों में सीएम के नाम की पर्ची थमाई थी, जिसे उन्होंने विधायक दल की बैठक में पेश किया।

बता दें कि इससे पहले वसुंधरा राजे के सीएम बनने की चर्चा थी, लेकिन विधायक दल की बैठक शुरू होने से पहले उनकी राजनाथ सिंह के साथ होटल ललित में गुप्त बैठक हुई थी, जिसके बाद सामूहिक फोटो सेशन हुआ। इसके बाद बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष सीपी जोशी ने अपने संबोधन के साथ बैठक का आगाज किया। जिसमें सीएम पद के लिए भजन लाल शर्मा के नाम पर मुहर लगाई गई। भजन लाल पहली मर्तबा 48 हजार वोटों से जीतकर विधायक बन हैं।

इसके अलावा दीया कुमारी और प्रेम चंद्र बैरवा को डिप्टी सीएम की कमान सौंपी गई है। उधर, वासुदेव देवनानी को राजस्थान विधानसभा का अध्यक्ष बनाया गया है। इस तरह से आज विधायक दल की बैठक के साथ ही राजस्थान में जारी सियासी कौतूहल पर पूर्णविराम लगा दिया गया।

आपको बता दें कि भजन लाल शर्मा सांगानोर से विधायक हैं। वो बीजेपी के महामंत्री भी हैं। विधायक दलों के नेता ने उन्हें सीएम पद के लिए सर्वसम्मति से चुना है। मध्य प्रदेश के मोहन यादव की तरह ही राजस्थान में भी भजन लाल शर्मा का नाम सीएम पद के लिए ऐलान किया गया है। सनद रहे कि भजन लाल शर्मा पहली दफा विधायक बने हैं और इस तरह से वो मुख्यमंत्री की कुर्सी पर काबिज होने में सफल रहे हैं। पार्टी ने उनकी मेहनत को ध्यान में रखते हुए उन्हें यह पद सौंपा है। भजन लाला आरएसएस और एबीवीपी से भी लंबे समय तक जु़ड़े रहे। जहां से उन्होंने राजनीतिक का ककहरा सीखा। ध्यान दें, पिछली बार के विधायक का टिकट काटकर बीजेपी ने भजन लाल शर्मा को चुनावी मैदान में उतारा था। जिसमें वो सफल भी रहे। भजन लाल शर्मा ने कांग्रेस के पुष्पेंद्र भारद्वाज को 48081 वोटों से शिकस्त दी थी।