
नई दिल्ली। हर साल नागपुर में आरएसएस का दशहरा का कार्यक्रम होता है, जिसको लेकर हर कोई उत्सुक होता है। इस बार यह इवेंट अपने गेस्ट को लेकर चर्चा में बना हुआ हैं। पर्वतारोही संतोष यादव ने आरएसएस के विजयदशमी के कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रुप में हिस्सा लिया। संतोष यादव पहली ऐसी महिला है जिन्हें आरएसएस ने इस बार मुख्य अतिथि के तौर पर आमंत्रित किया है। संतोष यादव का नाम अभी चर्चा का विषय बना हुआ हैं। हर कोई जानना चाहता है कि आखिर संतोष यादव कौन है? संतोष ने बताया कि RSS की स्थापना के दौरान सब उनसे पूछते थे कि तुम संघी हो तो वो जवाब में कहती संघी क्या होता हैं।
संतोष यादव कौन है?
ध्यान हो कि RSS पारंपरिक रूप से अलग अलग क्षेत्रों के प्रतिष्ठित लोगों को मुख्य अतिथि के रूप में आमंत्रित करता आया है हाल ही में नोबेल पुरस्कार विजेता कैलाश सत्यार्थी और पूर्व राष्ट्रपति प्रणब मुखर्जी को भी इस कार्यक्रम में इंवाईट किया गया था। इसी श्रेणी में इस बार संतोष यादव को भी मुख्य अतिथी के रुप में बुलाया गया। संतोष यादव 54 साल की हैं, जो दो बार माउंट एवरेस्ट पर चढ़ने वाली पहली महिला हैं। उनकी इस उपलब्धि के लिए उनका नाम वर्ल्ड रिकॉर्ड में भी दर्ज है। संतोष पहली बार 1992 में और दूसरी बार 1993 में एवरेस्ट पर चढ़ी थी। इसके अलावा वे कांगसुंग की तरफ से माउंट एवरेस्ट पर सफलतापूर्वक चढ़ाई करने वाली विश्व की पहली महिला भी हैं।
RSS की स्थापना
संतोष यादव का जन्म हरियाणा के रेवाणी जिले में साल 1968 को हुआ था। बता दें कि RSS की स्थापना साल 1925 में विजयदशमी के दिन हुआ था। ऐसे में संघ विजयदशमी के इंवेट को बड़ी धूमधाम से सेलीब्रेट करता है। दरअसल, साल 1925 के बाद इस कार्यक्रम में हर बार कोई पुरुष ही मुख्य अतिथि के तौर पर शामिल हुआ है यह पहली बार है जब इस संघ ने किसी महिला को इस कार्यक्रम में मुख्य अतिथि बनाया हैं।