newsroompost
  • youtube
  • facebook
  • twitter

P20 Summit: जानिए कौन हैं मैक्सिको संसद की अध्यक्ष, जिन्होंने बांधी पीएम मोदी को राखी

बता दें कि विदेश मंत्रालय ने अपने बयान में कहा कि दोनों ही देशों की अर्थव्यवस्था उभरती हुई है। दोनों ही देशों के लोकतांत्रिक प्रणाली समान है। दोनों के विचार एक जैसे हैं। उधर, प्रधानमंत्री मोदी ने इस खास मौके पर पी-20 समूह को वैश्विक विमर्श का केंद्र बिंदू बताया है। आइए, आगे आपको बताते हैं कि पी – 20 के बारे में क्या कुछ कहा है।

नई दिल्ली। आज प्रधानमंत्री ने जी-20 के तर्ज पर पी-20 सम्मेलन का उद्घाटन किया। इस समूह की अगली बैठक यशोभूमि कन्वेंशन सेंटर में होने जा रही है, जिसमें जी -20 समूह के सभी सदस्य देश शामिल होंगे। वहीं, आगामी दिनों में इस बैठक में किन मुद्दों पर विस्तार से चर्चा होगी। इस पर सभी की निगाहें टिकी रहेंगी, लेकिन आपको बता दें कि पी -20 सम्मेलन के उद्घाटन के मौके पर मैक्सिको संसद की अध्यक्ष एना लिलिया रिवेरा ने प्रधानमंत्री को अपना भाई मानते हुए उन्हें राखी बांधी। एवज में प्रधानमंत्री ने भी उन्हें अपना आशीर्वाद दिया। इस प्रसंग से मैक्सिको और भारत के संबंध प्रगाढ़ होंगे। इससे दोनों देशों के बीच द्विपक्षीय व्यापार बढ़ेगा। उधर, इस खास मौके पर विदेश मंत्रालय ने भी बयान जारी किया है। आइए, आगे कि रिपोर्ट में आपको बताते हैं कि मंत्रालय की ओर से क्या कुछ कहा गया है।

बता दें कि विदेश मंत्रालय ने अपने बयान में कहा कि दोनों ही देशों की अर्थव्यवस्था उभरती हुई है। दोनों ही देशों के लोकतांत्रिक प्रणाली समान है। दोनों के विचार एक जैसे हैं। उधर, प्रधानमंत्री मोदी ने इस खास मौके पर पी-20 समूह को वैश्विक विमर्श का केंद्र बिंदू बताया है। आइए, आगे आपको बताते हैं कि पी – 20 के बारे में क्या कुछ कहा है।

उधर, पी-20 पर पीएम मोदी ने कहा कि यह सम्मेलन संसदीय महाकुंभ है। प्रमुख देशों के सांसद इस समूह का प्रतिनिधित्व करते हैं। पीएम मोदी ने कहा कि चंद्रमा के दक्षिण ध्रुव पर सफलतापूर्वक लैंड क़रने के बाद अब हम पी-20 की मेजबानी करने जा रहे हैं। वैसे भी भारत लोकतंत्र की जननी है। बहरहाल, अब आगामी दिनों में ये देखना दिलचस्प रहेगा कि पी-20 बैठक में किन मुद्दों पर विस्तार से चर्चा होती है।